Chhatisgarh 10th Board Exam: इस दिन शुरू होंगी 10वीं की परीक्षाएं, बोर्ड ने किए ये खास इंतजाम

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Feb 24, 2023, 05:59 PM IST

CG Board Exam 2023: छत्तीसगढ़ में बोर्ड एग्जाम को लेकर इस बार बोर्ड ने पहले से ज्यादा सख्ती और पारदर्शिता लाने का दावा किया है.

डीएनए हिंदी: छत्तीसगढ़ में एक मार्च से बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं शुरू होने वाली है. इससे पहले प्रश्न पत्रों के वितरण को लेकर बोर्ड इस बार काफी सख्त हो गया है. कड़ी सुरक्षा के बीच परीक्षा के प्रश्न पत्रों के परीक्षा केंद्रों तक पहुंचाया गया है. इस मामले की व्यवस्था संभाल रही है कलेक्टर ऋचा प्रकाश चौधर ने इस पूरी प्रक्रिया के दौरान सख्ती बरती है.

बोर्ड परीक्षा के प्रभारी सहायक संचालक केके स्वर्णकार ने बताया कि इस बार 10वीं में 14 हजार 587 और 12वी में 13 हजार 58 स्टूडेंट्स एग्जाम देंगे. उन्हें उत्तरपुस्तिकाओं का वितरण किया जा चुका है, अब प्रश्नपत्र माध्यमिक शिक्षा मंडल से आने के बाद अब वितरण किया जा रहा है. उसमें वेल्यूएशन शीट के साथ सारी गोपनीय सामग्री भी दी जा रही है.

'मेरे सपने में मुलायम सिंह यादव आए', साइकिल चलाकर दफ्तर पहुंचे RJD नेता तेज प्रताप यादव

इसके अलावा कलेक्टर ऋचा प्रकाश ने  केंद्राध्यक्षों से परीक्षाओ का संचालन शांतिपूर्वक कराने और लिफाफों में सीलबंद प्रश्न पत्रों को संबंधित थाना में जमा कराने के निर्देश दिए है. उन्होंने यह स्पष्ट कर दिया है कि प्रश्नपत्रों की गोपनीयता को भंग करने के लिए किसी भी प्रकार की कोताही नहीं बरती जानी चाहिए. 

गुजरात का 'दशरथ मांझी', सरकार की मदद के बिना खुद खोदा 40 फुट का कुआं, देखें VIDEO

बता दें कि प्रश्न पत्रों को सुरक्षित रखने के लिए उन्हें संबंधित थानों में रखा गया है जिससे पेपर लीक की संभावनाएं पूरी तरह से खत्म हो. इसके अलावा इन प्रश्न पत्रों को जिन स्ट्रांग रूम में रखा गया है, उन कमरों की 24 घंटे मॉनिटरिंग की जाएगी.  

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.