उत्तराखंड के चमोली में ब्लास्ट हो गया ट्रांसफॉर्मर, 15 की मौत, कई हुए घायल

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Jul 19, 2023, 02:12 PM IST

Chamoli Accident

Transformer Blast Chamoli: बिजली के एक ट्रांसफॉर्मर में हुए धमाके के चलते चमोली में 10 लोगों की मौत हो गई है और कई लोग बुरी तरह से घायल हुए हैं.

डीएनए हिंदी: उत्तराखंड के चमोली में एक भयानक हादसा हुआ है. बिजली के ट्रांसफार्मर में हुए धमाके में 15 लोगों की मौत हो गई. इस हादसे में कई लोग बुरी तरह घायल हुए हैं. आशंका जताई जा रही है कि मरने वालों की संख्या अभी और बढ़ सकती है. हादसे में घायल हुए लोगों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. हादसे के बाद पूरे चमोली में सनसनी मच गई है. घटना स्थल पर स्थानीय प्रशासन और पुलिस की टीम मौजूद है. रिपोर्ट के मुताबिक, यह हादसा नमामि गंगे प्रोजेक्ट की एक साइट पर हुआ है.

चमोली के एसपी परमेंद्र डोभाल ने बताया कि अलकनंदा नदी के किनारे लगे ट्रांसफॉर्मर में हुए धमाके में 15 लोगों की जान गई है और कई लोग घायल हुए हैं. घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. इस हादसे में पिपलकोटी आउटपोस्ट के इनचार्ज की भी मौत हो गई है. चमोली के जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी एन.के. जोशी ने बताया कि मंगलवार रात को करंट फैलने से नमामि गंगे प्रोजेक्ट में कार्यरत एक व्यक्ति की मौत हो गई थी. इसी मृतक का पंचनामा करने के दौरान उसी स्थान पर फिर से करंट फैला और मौके पर प्रशासन, पुलिसकर्मियों के साथ ही कुछ तमाशबीन भी इसकी चपेट में आ गए. झुलसे लोगों को हेलिकॉप्टर से ऋषिकेश, एम्स में भर्ती कराने के लिए ले जाया जा रहा है.

यह भी पढ़ें- 6 महीने की मासूम समेत 4 की हत्या, घर में घुसकर मारा, फिर शव घसीटकर लगा दी आग

पुलिस के जवानों की भी गई जान
उत्तराखंड पुलिस के एडीजीपी वी मुरुगेशन ने बताया, 'लगभग 15 लोगों की मौत हुई है. इसमें एक पुलिस सब इन्स्पेक्टर और पांच होम गार्ड शामिल हैं. हादसे की जांच की जा रही है. शुरुआती तौर पर यह पता चल रहा है कि रेलिंग में करंट आ रहा था. पूरी जांच के बाद ही और जानकारी मिल पाएगी.'

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बताया है कि घटनास्थल पर स्थानीय प्रशासन, पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौजूद हैं. घायलों को हेलिकॉप्टर से एयर लिफ्ट एम्स ऋषिकेश में शिफ्ट किया जा रहा है. मामले की मैजिस्ट्रेट जांच के आदेश दिए गए हैं. उन्होंने इस हादसे पर दुख जाता है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.मु

Chamoli News uttarakhand news Transformer blast Alaknanda River