डीएनए हिंदी: झारखंड मुक्ति मोर्चा के विधायक दल के नेता चंपई सोरेन ने आज शाम में एक बार फिर राज्यपाल से मुलाकात की. राज्यपाल से मुलाकात करके चंपई सोरेन ने सरकार बनाने का दावा पेश किया. विधायकों ने बताया कि उनके पास 43 विधायकों का समर्थन है. राज्यपाल से मुलाकात के बाद चंपई सोरेन ने कहा कि उन्हें राज्यपाल की ओर से शपथ ग्रहण के बारे में कुछ बताया नहीं गया है. चंपई सोरेन के साथ कई और दलों के विधायक थे. उन्होंने राज्यपाल को 43 विधायकों का समर्थन पत्र भी सौंपा है. वहीं, कथित भूमि घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले की जांच के तहत प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने रांची में प्रदेश के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से बुधवार को घंटों तक पूछताछ की थी. जिसके बाद उन्होंने इस्तीफ़ा दे दिया था. ईडी की 10 दिन की रिमांड मांगने पर कोर्ट ने आदेश सुरक्षित रख लिया है, कल फिर से इस मामले में सुनवाई होगी.
पढ़ें झारखंड में चल रही हलचल के Live अपडेट्स-
- चंपई सोरेन को राज्यपाल ने सरकार बनाने का न्योता देने के साथ ही मनोनीत मुख्यमंत्री नियुक्त कर दिया है. चंपई सोरेन को अगले 10 दिन के अंदर अपनी सरकार गठित कर विधानसभा में बहुमत साबित करना होगा.
- झामुमो-कांग्रेस व अन्य दलों के महागठबंधन को हाई वोल्टेज ड्रामे के बाद आखिरकार सरकार बनाने का आमंत्रण मिल गया है. राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने गुरुवार देर रात JMM विधायक दल के नेता चंपई सोरेन को बुलाकर सरकार बनाने के लिए मंजूरी पत्र सौंप दिया है. कांग्रेस नेता आलमगीर आलम भी चंपई सोरेन के साथ राजभवन पहुंचे हैं. माना जा रहा है कि चंपई सोरेन शुक्रवार को ही शपथ ग्रहण करेंगे.
- रांची एयरपोर्ट पर गुरुवार देर शाम तक हंगामाखेज हालात बने रहे हैं. झामुमो-कांग्रेस गठबंधन के विधायक हैदराबाद जाने के लिए बुलाए गए दो चार्टर्ड प्लेन में बैठे रहे, लेकिन खराब विजिबिल्टी का हवाला देकर एयर ट्रैफिक कंट्रोल ने उन्हें उड़ान भरने की इजाजत ही नहीं दी. बाद में सभी विधायक प्लेन से नीचे उतार दिए गए. इन विधायकों को रांची में ही एक अज्ञात जगह रखा गया है.
- झारखंड में झामुमो, कांग्रेस और राजद गठबंधन को टूट-फूट का खतरा सता रहा है. राज्यपाल के सामने विधायकों की परेड के बाद सभी विधायक सीधे रांची एयरपोर्ट पहुंचा दिए गए. ANI के मुताबिक, रांची एयरपोर्ट से सभी विधायकों को हैदराबाद ले जा रहे हैं, जहां उन्हें एक सुरक्षित रिजॉर्ट में सरकार गठन तक रखा जाएगा.
- चंपई सोरेन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वे अपने समर्थक विधायकों को लाइन में लगाकर खड़े हुए हैं. बताया जा रहा है कि यह वीडियो रांची राजभवन का है, जहां राज्यपाल के सामने सरकार बनाने का दावा पेश करते समय विधायकों की परेड कराई गई है. हालांकि DNA इस वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं कर रहा है.
- चंपई सोरेन ने राज्यपाल से मुलाकात के बाद कहा कि करीब 22 घंटे बीत चुके हैं लेकिन नई सरकार के शपथ ग्रहण के बारे में राज्यपाल ने कुछ नहीं बताया है. चंपई सोरेन ने कहा कि हमने मांग की है कि सरकार गठन की प्रक्रिया शुरू होनी चाहिए. राज्यपाल ने आश्वासन दिया है कि प्रक्रिया जल्द ही शुरू होगी. चंपई सोरेन के साथ कांग्रेस विधायक दल के नेता आलमगीर आलम, राष्ट्रीय जनता दल (राजद) विधायक सत्यानंद भोक्ता, भाकपा (माले) एल के विधायक विनोद सिंह और विधायक प्रदीप यादव भी थे.
इसे भी पढ़ें- Budget 2024: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने पेश किया बजट, नेताओं ने क्या कहा?
झामुमो प्रवक्ता ने कही यह बात
झामुमो के प्रवक्ता सुप्रियो भट्टाचार्य ने मीडिया से बात करते हुए कहा है कि हम कल शपथ ग्रहण समारोह के बारे में विस्तृत जानकारी देंगे. सदन में हमारे पास 47 विधायकों का समर्थन है. यह बात उन्होंने राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन के साथ पार्टी विधायकों की मुलाकात के बाद कही. झारखंड मुक्ति मोर्चा ने समर्थन करने वाले विधायकों का वीडियो भी जारी किया है. राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने झामुमो के विधायकों से मुलाकात के दौरान कहा कि वह सरकार बनाने के दावे पर जल्द ही निर्णय लेंगे. राज्यपाल से मुलाकात के बाद विधायक राजभवन से बाहर निकल गए हैं. जानकारी के लिए बता दें कि विधायकों ने सरकार बनाने का दावा दोबारा पेश किया है. इसके साथ ही वर्तमान स्थिति को असमंजसपूर्ण बताते हुए जल्द निर्णय लेने की राज्यपाल से मांग की है. हालांकि, राज्यपाल ने फिलहाल कोई समय नहीं बताया है.
हैदराबाद भेजे जा रहे विधायक
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, विधायकों को हैदराबाद ले जाया जाएगा. सबको एकजुट रखने की कवायद हो रही है. बताया जा रहा है कि इसके लिए राजधानी रांची के एयरपोर्ट पर दो विमान खड़े हैं. इनमें से एक 37 सीटर है और दूसरा 12 सीटर विमान है. सभी विधायक हैदराबाद जाएंगे. वहीं, हेमंत सोरेन को रांची की होटवार जेल भेजा गया है. वे जेल के अंदर पहुंच गए हैं. इसी जेल में हेमंत सोरेन की आज की रात बीतेगी. पीएमएलए की विशेष अदालत ने ED की रिमांड याचिका पर अपना फैसला सुरक्षित रखा है. रिमांड पिटीशन पर अदालत कल फैसला सुनाएगी.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.