Ravana Dahan 2024: रावण दहन पर देश भर में अलग-अलग तरह की घटनाएं देखने को मिल रही हैं. कहीं खुशी तो कहीं मातम की खबरें देखने को मिल रही हैं. राजस्थान के कोटा में बड़ा हादसा होते-होते टल गया. शुक्रवार देर रात अचानक रावण का धड़ सिर से अलग होकर पंडाल पर गिर गया. रावण का धड़ गिरते ही अफरा-तफरी मच गई. बताया जा रहा है कि रावण के धड़ का पीछे का हिस्सा डैमेज हो गया. ये 80 फीट का रावण शनिवार सुबह 12 घंटे की मशक्कत के बाद खड़ा किया गया.
करंट की चपेट में व्यक्ति
कोटा ही नहीं छत्तीसगढ़ के रायपुर के डब्ल्यूआरएस कॉलोनी स्थित रावण मैदान में एक बड़े हादसे की खबर आ रही है. मिली जानकारी के मुताबिक, यहां करंट की चपेट में आने से एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. शख्स को आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया. घायल व्यक्ति के नाम की पहचान अभी नहीं हो पाई है. यह शख्स मंच पर काम करने के दौरान हुआ.
यह भी पढ़ें - Ravana Dahan and Ramleela: दशहरे पर रावण दहन देखने की कर रहे प्लानिंग तो दिल्ली में यहां जरूर देखने जाएं रामलीला
पीएम मोदी और राष्ट्रपति मुर्मू ने दागा तारी
दशहरे पर एक तरफ मातम तो दूसरी तरफ धूम चल रही है. इधर, दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने लाल किले पर रावण, मेघनाद और कुंभकर्ण के पुतलों का दहन किया. इस दौरान देखा गया कि पीएम मोदी और राष्ट्रपति मुर्मू ने अपने हाथों में धनुष थामकर तीर चलाया और रावण के पुतले का दहन हो गया. दिल्ली में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में लाल किले के माधव दास पार्क में 'रावण दहन' किया गया.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से