Blue Line पर अफरा-तफरी : ट्रैक पर मिला ड्रोन, Delhi Metro की सेवाएं रोकी गईं

Written By मीना प्रजापति | Updated: Oct 02, 2024, 10:09 PM IST

दिल्ली की ब्लू लाइन पर उस समय अफरा-तफरी मच गई जब ट्रैक पर एक ड्रोन पाया गया. अब सेवाएं शुरू कर दी गई हैं.

दिल्ली मेट्रो की ब्लू लाइन पर उस समय अफरा-तफरी मच गई जब उत्तम नगर ईस्ट और उत्तम नगर वेस्ट के ट्रैक के बीच एक ड्रोन पाया गया. इस संदिग्ध ड्रोन की वजह से सवारियों को करीब 30 मिनट तक परेशानी का सामना करना पड़ा. मिली जानकारी के मुताबिक, ड्रोन को ट्रैक से हटा लिया गया है. दिल्ली मेट्रो की सेवाएं 2:50 से 3:29 के बीच फिर से शुरू कर दी गईं. 

सुरक्षा जांच के बाद शुरू कीं सेवाएं
दिल्ली मेट्रो अधिकारियों के मुताबिक, उत्तम नगर ईस्ट और जनकपुरी वेस्ट के बीच तथा उत्तम नगर वेस्ट और द्वारका के बीच सिंगल लाइन ट्रेन सेवाएं जारी रहीं. ब्लू लाइन के बाकी हिस्से दो लूप में चलते रहे: जनकपुरी वेस्ट से वैशाली/नोएडा इलेक्ट्रॉनिक सिटी और द्वारका से द्वारका सेक्टर-21 तक. सुरक्षा मंजूरी मिलने के बाद, द्वारका सेक्टर 21 से नोएडा इलेक्ट्रॉनिक सिटी/वैशाली तक फैली पूरी ब्लू लाइन पर दोपहर 3:29 बजे सामान्य सेवाएं फिर से शुरू हो गईं.


यह भी पढ़ें -रविवार को भी जल्दी चलेगी दिल्ली मेट्रो, DMRC ने जारी किया नया टाइमटेबल


 

बुधवार को दिल्ली मेट्र में मची इस अफरा-तफरी से लोगों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. बहुत से लोग काफी डरे-सहमे नजर आए.हालांकि दिल्ली मेट्रो ने समय रहते स्थिति को काबू में किया और दिल्ली मेट्रो की सेवाएं फिर से शुरू करवाईं, 

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.