पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता चरणजीत सिंह चन्नी ने जम्मू कशमीर के पुंछ जिले में वायुसेना के काफिले पर हुए आतंकी हमले को बीजेपी का 'स्टंट' करार दिया. उनकी इस टिप्पणी को लेकर सियासी विवाद पैदा हो गया है. बीजेपी ने इसे तुरंत लपकते हुए कांग्रेस पर प्रहार किया. केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा, क्या कांग्रेस ने देश में तीन युद्ध चुनाव जीतने के लिए कराए थे?'
चरणजीत सिंह चन्नी की टिप्पणी पर पलटवार करते हुए अनुराग ठाकुर ने कहा, 'मै कांग्रेस पार्टी से पूछना चाहता हूं. क्या 1962, 1965 और 1971 का युद्ध चुनाव जीतने के लिए करवाए गए थे? इस तरह की बयानबाजी के लिए कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, सोनिया गांधी और राहुल गांधी को माफी मांगनी चाहिए. वे हमारी सेना की क्षमता पर सवाल उठाते हैं. कांग्रेस कितना नीचे गिर सकती है? क्या कांग्रेस चुनाव जीतने के लिए हमारे वीरों का अपमान करेगी?.'
क्या बोले थे चरणजीत सिंह चन्नी?
पंजाब के जालंधर में पूर्व सीएम चन्नी ने इस हमले संबंध में एक सवाल का जवाब देते हुए कहा, 'ये स्टंटबाजी हो रही है, हमले नहीं हो रहे हैं. जब भी चुनाव नजदीक आते हैं, भाजपा को जिताने के लिए ऐसे स्टंट किए जाते हैं. इसमें कोई सच्चाई नहीं है. चन्नी जालंधर सुरक्षित सीट से कांग्रेस के उम्मीदवार हैं. उन्होंने कहा कि भाजपा जानती है कि लोगों के जीवन और शरीर के साथ कैसे खेलना है.’
पुंछ में हुआ था आतंकी हमला
बता दें कि अनंतनाग-राजौरी लोकसभा क्षेत्र में मतदान से तीन सप्ताह पहले शनिवार को पुंछ जिले में आतंकवादियों ने भारतीय वायु सेना (IAF) के काफिले पर घात लगाकर हमला किया था., जिसमें एक सैनिक की मौत हो गई और चार घायल हो गए.
ये भी पढ़ें- कौन है साजिद जट्ट, जिसने वायुसेना के काफिले पर हमले की रची थी साजिश
चन्नी के इस बयान को लेकर बीजेपी आक्रमक हो गई है. बीजेपी नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा, ‘मैं चरणजीत सिंह चन्नी के उस बयान की निंदा करता हूं, जिसमें उन्होंने कश्मीर में भारतीय वायुसेना के एक जवान की शहादत को ‘स्टंटबाजी’ करार दिया है .
उन्होंने कहा कि कांग्रेस कह रही है कि उन्हें चुनाव के कारण शहीद किया गया. यह मानसिकता न केवल भयावह है बल्कि हमारे देश की सेवा करने वालों के लिए अपमानजनक भी है.’ सिरसा ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘पाकिस्तान और राहुल गांधी एक-दूसरे का समर्थन करते हैं और कांग्रेस हमारे जवानों के बलिदान को कमतर कर रही है.'
DNA हिंदी अब APP में आ चुका है. एप को अपने फोन पर लोड करने के लिए यहां क्लिक करें.
देश-दुनिया की Latest News, ख़बरों के पीछे का सच, जानकारी और अलग नज़रिया. अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और वॉट्सऐप पर.