Cheetah News: नामीबियाई चीतों को न खिलाया जाए हिरण, इस संगठन ने PM को लिखा पत्र

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Sep 20, 2022, 07:28 AM IST

Cheetah News: बिश्नोई समुदाय आमतौर पर काले हिरण और वन्यजीवों के प्रति श्रद्धा रखने के लिए जाना जाता है.

डीएनए हिंदी: नामीबिया से भारत लाए गए चीतों को लेकर देश में उत्साह है. बहुत बड़ी तादाद में लोग इस चीतों को देखने के लिए मध्य प्रदेश के कूनो नेशनल पार्क जाना चाहते हैं लेकिन इस बीच बिश्नोई समुदाय ने प्रधानमंत्रीनरेंद्र मोदी से बड़ी मांग कर दी है. बिश्नोई समुदाय के एक संगठन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर दावा किया है कि हाल ही में नामीबिया से लाए गए चीतों को खिलाने के लिए मध्य प्रदेश के कूनो नेशनल पार्क में हिरणों को "मारा" जा रहा है. संगठन ने कहा कि यह प्रथा समाप्त होनी चाहिए.

भारतीय जनता पार्टी के नेता कुलदीप बिश्नोई ने हाल ही में भारत में फिर से बसाए गए चीतों को हिरण खिलाए जाने संबंधी "खबरों" का भी हवाला दिया. उन्होंने ट्वीट किया, "चीतों के भोजन हेतु चीतल व हिरण भेजने की सूचनाएं आ रही हैं,जो अति निंदनीय है. मेरा केन्द्र सरकार से अनुरोध है कि राजस्थान में विलुप्त होने की कगार पर पहुंचे हिरणों की प्रजाति और बिश्नोई समाज की भावनाओं को देखते हुए इस मामले की जांच करवाई जाए और अगर ऐसा है तो तुरंत इस पर रोक लगाई जाए."

पढ़ें- केवल चीता ही नहीं ये जीव-जानवर भी हो चुके हैं भारत से विलुप्त

आपको बता दें कि बिश्नोई समुदाय आमतौर पर काले हिरण और वन्यजीवों के प्रति श्रद्धा रखने के लिए जाना जाता है. अखिल भारतीय बिश्नोई महासभा ने अपने पत्र में कहा है कि इस प्रथा के बारे में जानकर बहुत दुख हुआ है क्योंकि वह प्रजाति को खतरों से बचाने के लिए कड़ी मेहनत कर रही है.

पढ़ें- Kuno National Park 8 नहीं 25 चीतों का घर बनेगा, जानिए क्या है पूरा प्लान

चीतों ने क्या खाया?
नामीबिया से लाए गए आठ चीतों में से दो भाई फ्रेडी और एल्टन को सोमवार को मध्यप्रदेश के कूनो राष्ट्रीय उद्यान में अपने पृथकवास वाले विशेष बाड़े में उछल-कूद एवं मस्ती करते हुए देखा गया. इन सभी चीतों को भारत में पहली बार भोजन रविवार शाम को परोसा गया था, जिसे उन्होंने बड़े चाव से खाया. कूनो राष्ट्रीय उद्यान के अधिकारियों ने बताया कि दो चीता बहनें सावन्नाह और साशा भी मस्ती करती नजर आईं. चार अन्य नामों वाले चीते- ओबान, आशा, सिबिली एवं सैसा भी नए वातावरण का आनंद लेते हुए दिखाई दिए.

Video: मध्यप्रदेश में चीतों के आने पर खुशी का माहौल, जश्न में डूबे गांववाले

एक अधिकारी ने बताया कि अफ्रीकी देश से शनिवार को भारत पहुंचने के बाद पहली बार रविवार शाम पांच मादा और तीन नर चीतों को भोजन परोसा गया. इन चीतों की उम्र 30 से 66 महीने के बीच है. नामीबिया से विशेष विमान से करीब 8,000 किलोमीटर दूर लाए गए इन आठ चीतों को कूनो राष्ट्रीय उद्यान में 17 सितंबर की सुबह छोड़ा गया, जिससे यह उद्यान पूरी दुनिया में सुर्खियों में आ गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने वर्ष 1952 में भारत में विलुप्त हुए चीतों की आबादी को फिर से बसाने की परियोजना के तहत इस उद्यान के विशेष बाड़ों में छोड़ा था.

पढ़ें- Kuno National Park में लाए गए चीतों की उम्र कितनी है? जानें कैसे रहेंगे खुले जंगल में

उन्होंने कहा कि रविवार शाम को आठ चीतों में से प्रत्येक को दो किलोग्राम भैंस का मांस परोसा गया. उनमें से केवल एक चीते ने कम खाया, लेकिन इसमें चिंता की कोई बात नहीं है. माना जाता है कि चीते रोजाना भोजन नहीं करते. वे तीन दिन में एक बार भोजन करते हैं. चीतों की गतिविधियों पर कड़ी नजर रखने वाली टीम में शामिल अधिकारी ने कहा कि चीते सोमवार को मस्त, प्रसन्नचित और सक्रिय दिखे.

पढ़ें- Cheetah Returns पर 'क्रेडिट वार', कांग्रेस बोली- 14 साल पहले मनमोहन सरकार में बना था प्लान

उन्होंने कहा कि सोमवार सुबह फ्रेडी और एल्टन चंचल मूड में दौड़ते और अक्सर अपने बाड़े में पानी पीते नजर आए. इनकी निगरानी एवं अध्ययन कर रहे विशेषज्ञों ने बताया कि तीसरे दिन भी ये सभी चीते अपने नए बसेरे को बड़ी उत्सुकता से निहारते रहे और स्वस्थ एवं तंदुरुस्त दिखे. उन्होंने कहा कि अब वे धीरे-धीरे अपने नए परिवेश में ढल रहे हैं. अधिकारी ने कहा कि इन सभी को विशेष बाड़ों में एक महीने के लिए आइसोलेशन में रखा गया है. उन्होंने बताया कि इन चीतों को नामीबिया से ही नाम दिए गए हैं और उनका नाम नहीं बदला गया है.

इनपुट- एजेंसी

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

namibia Cheetah cheetah in india