Crime News: मां का इलाज सही से न होने पर डॉक्टर के सीने में उतारा चाकू, छाती चौड़ी कर अस्पताल से निकला बाहर

Written By अनामिका मिश्रा | Updated: Nov 14, 2024, 06:31 AM IST

चेन्नई के एक अस्पताल में कैंसर पीड़ित मां के बेटे ने सात बार डॉक्टर को सीने पर चाकू घोंप दिया. पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर लिया है.

चेन्नई के गिंडी इलाके में स्थित कलैगनार सेंटेनरी सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल से एख चौंका देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक कैंसर पीड़िता के बेटे ने डॉक्टर पर जानलेवा हमला कर दिया. दरअसल, बेटे ने आरोप लगाया है कि उसकी मां का इलाज ठीक से नहीं हुआ. ऐसे में उसने डॉक्टर पर चाकू से हमला कर दिया. आरोपी बेटे ने डॉक्टर के सीने में 7 बार चाकू से वार किया. फिलहाल डॉक्टर की हालत गंभीर बताई जा रही है. डॉक्टर के चीखने-चिल्लाने की आवाज सुनकर आनन-फानन में अस्पताल के कर्मचारी मौके पर पहुंचे और आरोपी बेटे को पकड़ लिया. 

कैंसर से पीड़ित थी महिला
दरअसल, आरोपी विग्नेश की मां प्रेमा, कैंसर से पीड़ित हैं. आरोपी बेटा अस्पताल में चल रहे मां के इलाज से खुश नहीं था. मां के इलाज को लेकर डॉक्टर के साथ विग्नेश की तीखी बहस भी हुई थी. कुछ देर की बहस के बाद विग्नेश ने गुस्से में आकर चाकू निकाला और डॉक्टर पर वार करना शुरू कर दिया. आसपास मौजूद लोगों ने तुरेंत डॉक्टर को बचाया और उन्हें आईसीयू में ले गए, हमले के बाद आरोपी ने भागने की कोशिश की लेकिन सेक्युरिटी और अस्पताल स्टाफ ने उसे पकड़ लिया. 


ये भी पढ़ें-Video: टोंक में नरेश मीणा को हिरासत में लेने पर बवाल, गाड़ियां फूंकी, पुलिस ने छोड़े आंसू गैस के गोले


डॉक्टर पर सात बार किया वार 
जानकारी के अनुसार, आरोपी बेटे ने डॉक्टर की गर्दन, कान के पीछे, छाती, माथे, पीठ, सिर और पेट पर चाकी से वार किया. फिलहाल डॉक्टर का इलाज जारी है. साख ही पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं मामले में सीएम एमके स्टालिन ने इस घटना की कड़ी निंदा की है. साथ ही आरोपी को जल्द से जल्द अरेस्ट करने के साथ घायल डॉक्टर के बेहतर इलाज की सारी व्यवस्था की गई है. 

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.