Chhatarpur Violence पर बागेश्वर बाबा का बड़ा बयान, कहा ‘तो क्या भगवान कृष्ण के देश में पैगंबर और जीसस की चर्चा होगी?’

Written By सुमित तिवारी | Updated: Aug 23, 2024, 07:38 PM IST

Chhatarpur Violence: छतरपुर हिंसा पर पुलिस की कार्रवाई की सराहना करते हुए बागेश्वर बाबा धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि ये भारत है श्रीलंका या बांग्लादेश नहीं.

Chhatarpur Violence: मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में थाने में हुई पथराव की घटना के बाद पुलिस ने उपद्रवियों पर बड़ी कार्यवाई की है. पुलिस ने कार्यवाई करते हुए घटना के मास्टर माइंड हाजी शहजाद अली के आलीशान मकान को जमींदोज कर दिया है. वहीं पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई हैं. दूसरी तरफ इस मामले बाबा बागेश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने एक बड़ा बयान दिया है. 

उन्होंने कहा कि 'अगर भगवान कृष्ण के देश में उनकी चर्चा नहीं होगी तो क्या पैगंबर मोहम्मद या जीसस क्राइस्ट की होगी. भारत भगवान कृष्ण का राष्ट्र है, भगवान श्री राम का राष्ट्र है, मध्य प्रदेश हृदय है, जिसे सीखना है सीखे, नहीं सीखना है न सीखे. 
 हुए कहा है कि छतरपुर में कार्रवाई करके पुलिस प्रशासन ने बता दिया कि अगर कोई उपद्रव करेगा तो ‘छत घर से जुदा’ हो जाएगी.'

वहीं आरोपी हाजी शहजाद अली के आलीशान घर को बुलडोजर से गिराने की कार्रवाई पर कहा है कि छतरपुर में कार्रवाई करके पुलिस प्रशासन ने बता दिया कि अगर कोई उपद्रव करेगा तो ‘छत घर से जुदा’ हो जाएगी. उन्होंने आगे कहा कि 'छतरपुर में जो हुआ, वह सब प्लांटेड था. उन्होंने कहा कि भारत में शांति बनाए रखें क्योंकि यह न तो बांग्लादेश है और न ही श्रीलंका. बाबा ने कहा, ‘भारत में है कानून और कानून के हाथ लंबे हैं.'


यह भी पढ़ें- 'नॉन-ट्रेनर लाइन कैप्टन' ने उड़ाया विमान, DGCA ने Air India पर ठोका 98 लाख का जुर्माना


उन्होंने छतरपुर की घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कहा है कि 'निश्चित रूप से यह शिक्षा का अभाव है. निश्चित रूप से यह प्लांटेड है. निश्चित रूप से यहां अशांति फैलाने की कोशिश की गई, पर धन्यवाद छतरपुर प्रशासन को कि अच्छे तरीके से उसको हेंडल किया और सहनशीलता दिखाई'

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.