बिहार के बगहा से चौंका देने वाली खबर सामने आ रही है. यहां छठ की तैयारियां देखने गए दो बच्चे नदी में डूब गए. स्थानीय लोगों ने बताया कि दोनों बच्चे घाट में छठ की तैयारी देखने और खेलने गए थे. तभी दोनों खेलते-खेलते नांव में चढ़ गए और संतुलन खो बैठे. इसी दौरान दोनों नदी में गिर गए. घटना का समय शाम करीब 6 बजे बताया गया है.
नदी में डूबे बच्चे
छठ का पर्व बिहार में बड़े धूम-धाम से मनाया जाता है. ऐसे में जोर-सोर से तैयारियां चल रही हैं. इसी बीच एक दर्दनाक हादसे ने सबको हैरान कर दिया है. मामला बिहार के बगहा गांव का है जहां दो बच्चे नदी में डूब गए. मौके की खबर मिलते ही परिजनों के बीच अफरा-तफरी मच गई और सभी बच्चों की तलाश में जुट गए.
ये भी पढ़ें-कुशीनगर में दसवीं की छात्रा पर नकाबपोशों ने फेंका एसिड, दो जगह झुलसा चेहरा
जारी हुआ सर्च ऑपरेशन
घटना की सूचना मिलते ही प्रशासन और पुलिस बचाव कार्य में जुट गई है. थानाध्यक्ष ने बताया कि लापता बच्चों की खोज अभी भी जारी है और पुलिस के साथ ग्रामीण लोग भी पूरी कोशिश कर रहे हैं. वार्ड की पार्षद ने जानकारी देते हुए बताया कि डूबे हुए दोनों बच्चे चचेरे भाई हैं और छठ पूजा की तैयारी देखने के उत्साह में घाट पर गए थे और तभी यह हादसा हुआ.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से