छठ पर घर जानें के लिए उमड़ी लोगों की भीड़, आनंद विहार रेलवे स्टेशन पर लगी लंबी कतारें, रेलवे ने बनाया ये प्लान

Written By अनामिका मिश्रा | Updated: Nov 04, 2024, 02:07 PM IST

त्योहारों पर घर जाने के लिए लोगों को अक्सर ट्रेन की टिकट नहीं मिलती है. ऐसे में स्टेशनों के बाहर लंबी कतार देखने को मिलती है.

त्योहारों पर हर कोई अपने घर जाने की सोचता है. हाल ही में छठ पर्व को लेकर लोगों में काफी उत्साह है. रेलवे  स्टेशनों पर भारी भीड़ देखने को मिल रही है. भारतीय रेलवे ने छठ पूजा स्पेशल ट्रेनें  भी चलवाईं, लकिन इसके बावजूद भी यात्रियों को कंफर्म टिकट नहीं मिल पा रही है. रेलवे स्टेशनों पर ऐसी भीड़ है कि लोगों को खड़े होने की जगह तक नहीं मिल पा रही है. 

दिल्ली के आनंद विहार में भारी भीड़
दिल्ली के आनंद विहार रेलवे स्टेशन पर लोगों की भीड़ उमड़ चुकी है. स्टेशन में पैर रखने की जगह भी नहीं है. सभी लोग छठ पर्व पर बिहार जानें के लिए ट्रेन का इंतजार कर रहे हैं. भीड़ को देखते हुए रेलवे ने यात्रियों के लिए कुछ इंतजाम भी किया है. रेलवे ने स्पेशल ट्रेनें भी चलाई हैं, लेकिन इसके बावजूद भी लोगों का टिकट नहीं मिल रही है. 


ये भी पढ़ें-दुबई में था पति घर पर बुलाया बॉयफ्रेंड को, फिर हुआ रोंगटे खड़े करने वाला खूनी खेल


रेलवे प्रशासन ने आनंद विहार रेलवे स्टेशन पर दो पंडाल बनाए गए हैं ताकि लोग वहां पर बैठ कें और अपनी ट्रेन के आने का इंतजार कर सकें. पहला पंडाल मेट्रो स्टेशन की सीढ़ियों के पास बना है. इसमें जनरल टिकट के लिए 9 काउंटर बनाए गए हैं. लोगों की मदद के लिए दो हेल्प डेस्क भी बनाए गए हैं. हालांकि, उनकी मदद के लिए वहां पर स्टाफ भी मौजूद हैं. 

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें  हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.