कर्जमाफी से लेकर फ्री बिजली तक, जानिए कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ में किए कितने वादे

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Nov 05, 2023, 03:50 PM IST

Chhattisgarh Congress Manifesto

Chhattisgarh Congress Manifesto: चुनावी घोषणा के बाद छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बीजेपी पर जमकर हमला भी बोला. आइए आपको बताते हैं कि उन्होंने क्या कुछ वादे किए हैं.

डीएनए हिंदी: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राज्य में आगामी विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी का घोषणा पत्र जारी किया. जिसमें उन्होंने किसान कर्ज माफी से लेकर स्कूल कॉलेज की फ्री एजुकेशन सहित कई योजनाओं की घोषणा की है. अब तक कांग्रेस के नेताओं ने कई मंचों से कई घोषणाएं की हैं. जिसे घोषणा पत्र में भी शामिल किया गया है. इस घोषणा पत्र को कांग्रेस ने भरोसे का घोषणा पत्र कहा है.

कांग्रेस ने वादा किया है कि पहले की तरह इस बार भी छत्तीसगढ़ में सरकार बनने के बाद किसानों का कर्ज माफ किया जाएगा. कांग्रेस की ओर से बताया गया की 2018 में सरकार बनने के बाद किसानों का 9272 रुपए का कर्ज माफ किया गया था. इस बार भी सरकार बनने के बाद ऐसा किया जाएगा. वहीं, कांग्रेस ने बीजेपी पर अटैक करने के लिए जनता से जातिगत जनगणना का भी वादा किया है. 

यह भी पढ़ें- दिल्ली में ही क्यों होता है इतना प्रदूषण? पराली नहीं ये चीजें हैं अहम वजह

कांग्रेस के घोषणा पत्र में क्या है? 

1) पहले की तरह इस बार भी किसानों का कर्ज माफ किया जाएगा. इसके साथ 20 क्विंटल धान खरीदी करेंगे.

2) सभी सरकारी स्कूल और कॉलेज में केजी से पीजी तक की पढ़ाई मुफ्त में होगी.

3) तेंदूपत्ता संग्राहकों को प्रति बोरा 4 हजार की जगह 6 हजार रुपए देगी.

4) अंत्येष्टि होने पर लकड़ी का प्रबंध सरकार करेगी.

5) भूमि मजदूरों को सालाना 10 हजार रुपए दिए जाएंगे जबकि पहले 7 हजार रुपए मिलते थे.

6) बिजली 200 यूनिट प्रतिमाह बिजली फ्री, 50 लाख उपभोक्ताओं को मिलेगा लाभ.

7) सब्सिडी सिलेंडर लेने पर हर महिला के खाते में 500 रुपए जमा हो जाएगा.

8) मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत 17.50 लाख लोगों को घर दिया जाएगा.

9) बीपीएल परिवारों को 10 लख रुपए तक का इलाज डॉ खूबचंद बघेल स्वास्थ्य योजना के तहत किया जाएगा.

10) एपीएल परिवारों को 5 लाख रुपए तक का मुफ्त इलाज किया जाएगा.

11) महिला स्वयं सहायता समूह का भी कर्ज माफ किया जाएगा.

12) युवाओं को उद्योगों के लिए 50 प्रतिशत सब्सिडी के साथ कर्ज मिलेगा.

सीएम भूपेश बघेल ने बीजेपी पर बोला हमला 

 घोषणा पत्र जारी होने के बाद छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बीजेपी पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि साल 2018 के वादे सोच-समझकर 5 साल में 36 वादे किए थे. इनमें से 98 प्रतिशत वादे पूरे किए गए हैं. बीजेपी ने 3 बार फ्रंट पेज के 31 में से 25 वादे पूरे नहीं किए थे. पिछली बार हमने एक घंटे में किसानों का कर्ज माफ कर दिया था. 20 लाख किसानों के 10 हजार करोड़ रुपये हमने माफ किए. जानकारी के लिए बता दें कि छत्तीसगढ़ में 7 और 17 नवंबर को मतदान होगा और वोटों की गिनती 3 दिसंबर को होगी. पहले चरण में 20 विधानसभा सीटों पर मतदान होगा, जबकि बची हुई 70 सीटों पर दूसरे चरण में मतदान होगा. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

देश और दुनिया की ख़बर, ख़बर के पीछे का सच, सभी जानकारी लीजिए अपने वॉट्सऐप पर-  DNA को फॉलो कीजिए