'इनकी बेटियां करें तो लव, दूसरों की करें तो जिहाद', BJP पर भड़के सीएम भूपेश बघेल

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Apr 13, 2023, 06:40 AM IST

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल. (तस्वीर- Twitter/bhupeshbaghel)

लव जिहाद को लेकर एक बार फिर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बीजेपी को घेरने की कोशिश की है.

डीएनए हिंदी: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) ने बुधवार को 'लव जिहाद' को लेकर विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर जमकर हमला बोला है. कुछ लोग भूपेश बघेल के बयान को अमर्यादित तक कह रहे हैं.

भूपेश बघेल ने बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा, 'इनकी बेटियां करें तब लव और दूसरों की करें तब जिहाद.' भूपेश बघेल ने कहा है कि बीजेपी किसी घटना की जांच का इंतजार नहीं करती है, सीधे फैसला सुनाती है.

बिलासपुर जिले के अकलतरी गांव में एक कार्यक्रम के दौरान उन्होंने कहा कि बीजेपी बेमेतरा के बिरनपुर गांव में हुई हिंसा की घटना को लेकर राजनीतिक रोटी सेंकने की कोशिश कर रही है. 

इसे भी पढ़ें- Coronavirus Cases In India: दिल्ली में डेली कोविड केस ने तोड़ा 7 महीने का रिकॉर्ड, छू लिया 1,000 का आंकड़ा


राजनीतिक रोटी सेंक रही है BJP

सीएम भूपेश बघेल ने कहा, 'BJP ने न घटना की जांच की जरूरत समझी, न रिपोर्ट का इंतजार किया, सीधा दूसरे दिन बंद का आह्वान किया. ऐसी स्थिति पैदा की गई जैसे छत्तीसगढ़ में पता नहीं क्या हो गया है. दो बच्चों के बीच झगड़े में मौत हुई. किसी की मौत दुखद है. इसे उचित नहीं ठहराया जा सकता. लेकिन, इसकी आड़ में राजनीतिक रोटी सेंकने की कोशिश हो रही है.'

'मुसलमानों से शादी लव जिहाद नहीं है?'

भूपेश बघेल ने लव जिहाद को लेकर विपक्षी दल के नेताओं पर निशाना साधते हुए कहा, 'वे लव जिहाद की बात करते हैं. BJP के बड़े नेताओं की बात करें तब सबकी बेटियों ने किसके साथ शादी की है. मुसलमानों से. वह लव जिहाद नहीं है?'

पढ़ें- Coronavirus Outbreak: तेजी से बढ़ रहे नए कोरोना केस, फिर भी सरकार ने वैक्सीन को लेकर उठाया ये बड़ा कदम

'इनकी बेटियां करें तब लव, दूसरे की करें तब जिहाद'

उन्होंने कहा, 'छत्तीसगढ़ के सबसे बड़े नेता की बेटी पता नहीं कहां है. वह लव जिहाद नहीं है. इनकी बेटियां करें तब लव, दूसरे की करें तब जिहाद.'

'मुस्लिम दमाद को बनाते हैं मंत्री-सांसद'

भूपेश बघेल ने कहा, 'आपने उनको रोकने के लिए क्या कोशिश की. आपको केवल राजनीतिक रोटी सेंकना है. अपने दामाद को मंत्री बनाकर रखते हैं, सांसद बनाकर रखते हैं और दूसरे के लिए दूसरा कानून.' (इनपुट: PTI)

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Chhattisgarh bhupesh baghel congress bjp love jihad