छत्तीसगढ़ में कांग्रेस विधायक की दंबगई, बैंक के 2 कर्मचारियों को सरेआम जड़े थप्पड़

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Apr 05, 2023, 12:17 AM IST

कांग्रेस विधायक ने बैंक कर्मचारियों को पीटा

कांग्रेस विधायक की मारपीट की घटना से सहकारी बैंकों के कर्मचारी आक्रोशित और आहत हैं. उन्होंने दो दिन की बैंक हड़ताल का ऐलान किया है.

डीएनए हिंदी: छत्तीसगढ़ के बलरामपुर-रामानुजगंज जिले में सत्ताधारी कांग्रेस पार्टी के एक विधायक ने जिला सहकारी बैंक के 2 कर्मचारियों की कथित तौर पर पिटाई कर दी. घटना के बाद कर्मचारियों ने काम बंद करने का फैसला किया है. वहीं घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया में वायरल हो गया है. बलरामपुर-रामानुजगंज जिले में जिला सहकारी बैंक के दो कर्मचारियों ने कांग्रेस विधायक बृहस्पत​ सिंह के खिलाफ मारपीट का आरोप लगाया है.

सरगुजा संभाग के सहकारी बैंकों के कर्मचारियों ने घटना के विरोध में बुधवार से दो दिन के सामूहिक अवकाश पर जाने और विधायक बृहस्पत​ सिंह के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. रामानुजगंज विधानसभा सीट से विधायक सिंह ने कहा है कि रामानुजगंज के सहकारी बैंक के कर्मचारियों के खिलाफ अनियमितताओं की लगातार शिकायतों ने उन्हें ऐसा कदम उठाने के लिए मजबूर किया. बताया जा रहा है कि घटना सोमवार को जिला सहकारी केंद्रीय बैंक की रामानुजगंज शाखा के सामने हुई और मंगलवार को इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. बलरामपुर-रामानुजगंज जिला सरगुजा संभाग में आता है, इस संभाग में पांच जिले शामिल हैं.

ये भी पढ़ें- Ram Navami Violence विवाद में कूदा इस्लामिक देशों का संगठन OIC, बताया इसे मुस्लिमों के खिलाफ संगठित हमला

सहकारी बैंक राज्य में धान की खरीदी और किसानों को अल्पावधि कृषि ऋण के वितरण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं. घटना के एक दिन बाद सरगुजा संभाग के सहकारी बैंकों के कर्मचारियों ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को संबोधित करते हुए विधायक के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर सरगुजा क्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक को ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन के अनुसार विधायक सिंह ने बैंक के बाहर कार्यालय समय के दौरान सैकड़ों किसानों के सामने क्लर्क राजेश पाल और चपरासी अरविंद सिंह को कथित तौर पर थप्पड़ मारे और गाली दी. ऐसी स्थिति में सहकारी बैंक के कर्मचारी अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने में असमर्थ हैं. बैंक के सीसीटीवी फुटेज में सिंह को बैंक के सामने दो व्यक्तियों को पीटते हुए देखा जा सकता है. 

5-6 अप्रैल को हड़ताल का ऐलान
जिला सहकारी केंद्रीय बैंक कर्मचारी संघ, अंबिकापुर के अध्यक्ष आर के खरे ने कहा कि मारपीट की घटना से सहकारी बैंकों के कर्मचारी आक्रोशित और आहत हैं. उन्होंने कहा कि जनप्रतिनिधियों की जिम्मेदारी है कि वे सरकारी कर्मचारियों और उनके हितों की रक्षा करें लेकिन अगर वे खुद ही उन्हें प्रताड़ित करने लगेंगे तो वे कहां जाएंगे. खरे ने कहा कि घटना के विरोध में सहकारी बैंक के कर्मचारी (सरगुजा क्षेत्र के पांच जिलों के) पांच और छह अप्रैल को दो दिन के सामूहिक अवकाश पर रहेंगे. विधायक के खिलाफ कार्रवाई नहीं होने पर वे धरना-प्रदर्शन करेंगे. जब विधायक सिंह से संपर्क किया गया तब उन्होंने बैंक कर्मचारियों पर किसानों के साथ दुर्व्यवहार करने और वित्तीय अनियमितता करने का आरोप लगाय.

बीजेपी हुई हमलावर
उन्होंने कहा कि बैंक कर्मचारियों ने महावीर गंज निवासी 70 वर्षीय लाखन सिंह के साथ उस समय बदसलूकी की जब वह पैसे निकालने गया था. उन्होंने कहा कि किसानों के साथ दुर्व्यवहार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. इस बीच राज्य के मुख्य विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी (भाजपा)ने सिंह को विधायक पद से बर्खास्त करने की मांग की है. भाजपा नेता केदार कश्यप ने कहा, ‘‘कांग्रेस को इस तरह के हिंसक कृत्य के लिए सिंह के खिलाफ तुरंत कार्रवाई करनी चाहिए। उन्हें विधायक के पद से बर्खास्त किया जाना चाहिए. (इनपुट- भाषा)

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

chhatisgarh  Congress Cooperative Bank Fraud