डीएनए हिंदी: छत्तीसगढ़ में इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव (Chhatisgarh Assembly Election) से पहले सरकार और विपक्ष के बीच आरोप-प्रत्यारोप चल रहे हैं. इस बीच कांग्रेस के विधायक का नोटों के बंडल के साथ एक वीडियो वायरल हुआ है. हालांकि, वायरल वीडियो में दिख रहे रामकुमार यादव ने कहा कि यह उन्हें फंसाने के लिए विरोधियों की साजिश है. उन्होंने यह भी कहा कि वीडियो में दिख रहे नोटों के बंडल से कोई लेना-देना नहीं है. बीजेपी इसे लेकर काफी हमलावर है और इस मामले की निष्पक्ष जांच की मांग कर रहे हैं. बीजेपी का कहना है कि चुनाव में पैसे के दुरुपयोग का यह हिस्सा है. इस मामले की सीबीआई से जांच कराने की मांग की है.
बीजेपी के नेताओं ने इससे जुड़ा वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है. बीजेपी की मांग है कि यह गंभीर मामला है और इसकी सीबीआई जांच की जानी चाहिए. हालांकि, वीडियो में दिख रहे रामकुमार यादव ने सफाई देते हुए कहा है कि यह उनकी छवि खराब करने की विरोधियों की कोशिश है. उन्होंने यह भी कहा कि बीजेपी मुझ पर पैसों का आरोप लगा रही है और अगर कल मैं किसी हवाई जहाज के साथ दिख जाऊं तो क्या वह मेरा जहाज कहलाएगा?
यह भी पढ़ें: ED के समन के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट पहुंचे हेमंत सोरेन, मोदी सरकार पर लगाए आरोप
कौन हैं रामकुमार यादव?
रामकुमार यादव कांग्रेस से चंद्रपुर विधानसभा से विधायक हैं. उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में यादव 200 और 500 रुपए के नोटों के बहुत सारे बंडल के साथ नजर आ रहे हैं. ऐसा लग रहा है कि वीडियो में नजर आ रहे लोगों में से ही किसी ने वीडियो बनाया है. वीडियो में नोट के बंडल बेड पर रखे हैं जबकि यादव कुर्सी पर बैठे कुछ बात कर रहे हैं और पानी भी पीते दिखे हैं. एक और शख्स है जो नोटों के बंडल के पास बैठा हुआ है.
बीजेपी ने की मुख्यमंत्री से सीबीआई जांच की मांग
बीजेपी के महामंत्री ओपी चौधरी ने रायपुर में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर नोटों के साथ कांग्रेस विधायक के वीडियो का मुद्दा उठाया है. उन्होंने कहा कि सीएम भूपेश बघेल, कांग्रेस विधायक के सामने रखे नोटों की गड्डी वाले इस वीडियो पर क्या कहना चाहते हैं. उन्हें इस बारे में अपनी राय देनी चाहिए. अगर उन्हें लगता है कि यह वीडियो फर्जी है तो इसकी सीबीआई जांच कराएं ताकि सच्चाई का पता लग सके. अब तक सीएम बघेल की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं दी गई है.
यह भी पढ़ें: मुंबई में क्यों कनाडा के सिंगर का कर रही बीजेपी विरोध, जानें इनसाइड स्टोरी
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.