छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम अरुण साव का चुनावी नतीजों को लेकर बड़ा दावा, BJP के इस 'मॉडल' को दिया कामयाबी का श्रेय

Written By आदित्य प्रकाश | Updated: Oct 08, 2024, 02:03 PM IST

BJP Leader Arun Sao

रुझानों में बीजेपी विधानसभा की 90 सीटों में से 50 सीटों पर आगे चल रही है. इसको लेकर छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम अरुण साव ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने इस जीतने की स्थिति का श्रेय बीजेपी के विकास मॉडल को दिया है.

हरियाणा के चुनावी नतीजों में बीजेपी आगे चल रही है. रुझानों में बीजेपी को बहुमत मिलती नजर आ रही है. वहीं 5 अक्टूबर को हुए प्रदेश में विधानसभा चुनाव के तुरंत बाद एग्जिट पोल्स जारी किए गए थे. एग्जिट पोल्स में कांग्रेस की बढ़त दिखाई गई थी. खबर लिखे जाने तक रुझानों में बीजेपी विधानसभा की 90 सीटों में से 50 सीटों पर आगे चल रही है. इसको लेकर छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम अरुण साव ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने इस जीतने की स्थिति का श्रेय बीजेपी के विकास मॉडल को दिया है.

अरुण साव ने क्या सब कहा
उन्होंने ज़ी मीडिया को दिए अपने इंटरव्यू में बताया कि 'हरियाणा में विकास मॉडल की वजह से भाजपा जीत रही है. जम्मू-कश्मीर से भी हमें उम्मीद है. छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम अरुण साव ने चुनाव नतीजों को लेकर आगे कहा है कि हरियाणा में विकास मॉडल की वजह से भाजपा जीत रही है, वहीं जम्मू-कश्मीर से भी नतीजे भाजपा के पक्ष में आने की उम्मीद अभी भी है.'


यह भी पढ़ें:  हरियाणा में CM नायाब सिंह सैनी का धर्मशाला दौरा, जानें सैनी समाज से मिलने के पीछे का सियासी गणित


हरियाणा में लगेगी बीजेपी की हैट्रिक!
हरियाणा में बीजेपी की जीत पार्टी के लिए राष्ट्र स्तर पर फ्यूल का काम करेगी. लोकसभा चुनाव में पार्टी को उम्मीद के हिसाब से सफलता नहीं मिली थी, उसके बाद से पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व पर सवाल उठाए जाने लगे थे. हरियाणा में बीजेपी लगातार दो टर्म से सरकार में मौजूद है. पार्टी के फिर से जीतने के बाद वहां जीत की हैट्रिक लगने वाली है. विधानसभा चुनाव से पहले ही पार्टी की तरफ से मौजूदा सीएम नायाब सिंह सैनी को मुख्यमंत्री पद का प्रात्याशी घोषित किया जा चुका है.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.