डीएनए हिंदी: छत्तीसगढ़ में बीजेपी के कई दिग्गज नेता, दूसरे राज्यों के सीएम चुनाव प्रचार के लिए मैदान में उतर गए हैं. दूसरी ओर कांग्रेस भी सत्ता में वापसी के लिए कोई कसर नहीं छोड़ रही है. प्रियंका गांधी और राहुल गांधी भी मैदान में एक्टिव हैं. चुनाव प्रचार के लिए कांग्रेस के दिग्गज नेता अलग-अलग क्षेत्रों में भटक रहे हैं. हालांकि, प्रचार के इस फेज में जुबानी तल्खियां भी बढ़ती ही जा रही हैं. छत्तीसगढ़ में चुनाव प्रचार के दौरान असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा ने कांग्रेस सरकार पर आरोप लगाया था और अकबर से जुड़ा विवादित बयान दिया था. कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने भी पीएम नरेंद्र मोदी के बारे में एक टिप्पणी की थी. इसके बाद चुनाव आयोग ने दोनों नेताओं को कारण बताओ नोटिस भेजा है.
छत्तीसगढ़ में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा था कि कांग्रेस शासित राज्यों में लव जिहाद की शुरुआत हुई है. असम और छत्तीसगढ़ जैसे राज्यों में आदिवासियों का जबरन धर्म परिवर्तन कराया जा रहा.' उन्होंने इसी दौरान कहा था कि छत्तीसगढ़ मां कौशल्या की भूमि है और जितनी जल्दी हो सके यहां से अकबर को विदा कीजिए. अगर एक अकबर आता है तो इतिहास गवाह है कि वहां 100 अकबर आ जाते हैं.
यह भी पढ़ें: 13 साल पुराने केस में माफिया Mukhtar Ansari दोषी घोषित, कल सजा सुनाएगी कोर्ट
सेक्युलरिज्म और लव जिहाद पर भी सरमा ने दिया था बयान
असम के सीएम ने कांग्रेस शासित राज्यों में धर्मांतरण और लव जिहाद का मामला उठाते हुए कहा था कि जब हम धर्मांतरण और लव जिहाद जैसे मुद्दे उठाते हैं तो कहा जाता है कि हम सेक्यूलर हैं. इनका सेक्युलरिज्म क्या है? सरमा ने इसके बाद कहा था कि यह देश हिंदू का है और हिंदू का ही रहेगा. हमें सेक्युलरिज्म की परिभाषा आप मत सिखाइए. कांग्रेस ने सरमा के बयानों की शिकायत चुनाव आयोग से की थी जिसके बाद उन्हें नोटिस भेजा गया है. इससे पहले उत्तराखंड चुनाव प्रचार के दौरान भी वह विवादित बयान दे चुके हैं.
यह भी पढ़ें: Kashmir: कुपवाड़ा में आतंकियों से मुठभेड़, सुरक्षाबलों ने 5 आतंकियों को किया ढेर
प्रियंका गांधी को भी चुनाव आयोग ने भेजा नोटिस
चुनाव प्रचार के दौरान प्रियंका गांधी को भी चुनाव आयोग ने नोटिस जारी किया है. दरअसल प्रियंका गांधी ने कहा था कि मैंने सुना है कि पिछले दिनों देवीनारायण मंदिर में पीएम मोदी गए थे और दान में एक लिफाफा दिया था. उसे खोला तो उसमें 21 रुपये निकले थे. इसके बाद बीजेपी ने कांग्रेस नेता के बयान के खिलाफ नोटिस जारी किया है. उन्हें 30 अक्टूबर तक नोटिस का जवाब देने के लिए कहा है. छत्तीसगढ़ में फिलहाल कांग्रेस की सरकार है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर