Chhattisgarh Election Result 2023: छत्तसीगढ़ में BJP को मिली बंपर जीत, भूपेश बघेल ने राज्यपाल को सौंपा इस्तीफा 

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Dec 03, 2023, 10:40 PM IST

Chhattisgarh Assembly elections 2023: भूपेश बघेल ने कहा, ‘‘मैंने राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंप दिया है. हमें पांच साल पहले जनादेश मिला था और हमने बहुत ईमानदारी से लोगों की सेवा की.

डीएनए हिंदी: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को करारी हार मिली है. 90 सदस्यीय विधानसभा में बीजेपी ने 54 सीटें जीतकर पूर्ण बहुमत हासिल किया. जबकि कांग्रेस 35 सीट पर ही सिमट गई. वहीं एक सीट अन्य के खाते में गई. हार के बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने रविवार को राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंप दिया और कहा कि वह लोगों के जनादेश का सम्मान करते हैं, उनकी पार्टी विपक्ष के रूप में सकारात्मक भूमिका निभाएगी.

वह राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन को अपना इस्तीफा सौंपने के बाद राजभवन के बाहर संवाददाताओं से बात कर रहे थे. बघेल ने कहा, ‘‘मैंने राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंप दिया है. हमें पांच साल पहले जनादेश मिला था और हमने बहुत ईमानदारी से लोगों की सेवा की. इस बार हमें जो जनादेश मिला है हम उसका सम्मान करते हैं. चूंकि अब हम विपक्ष में हैं, इसलिए हम विपक्ष की भूमिका सकारात्मक रूप से निभाएंगे.’ कांग्रेस की हार के कारणों के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, ‘‘यह समीक्षा के बाद पता चलेगा, लेकिन लोगों ने जो जनादेश दिया है, हम उसका सम्मान करते हैं.

90 विधानसभा सीटों पर शुरुआती रुझानों में कांग्रेस ने भाजपा को पछाड़ते हुए बहुमत बना लिया है. 60 से भी ज्यादा सीटों पर कांग्रेस आगे चल रही है. वहीं छत्तीसगढ़ सीएम कांग्रेस नेता भूपेश बघेल और टीएस सिंह देव बढ़त बनाएं हुए हैं. बघेल ने कहा कि कांग्रेस की जीत पक्की है. कुछ ही समय में इसका फैसला भी हो जाएगा.

रायपुर पश्चिम से बीजेपी के राजेश मूणत आगे चल रहे हैं. वहीं हॉट सीट में शामिल रायपुर दक्षिण विधानसभा सीट से बृजमोहन अग्रवाल आगे चल रहे हैं. अंबिकापुर से टीएस सिंह देव आगे चल रहे हैं. वहीं पाटन सीट से भूपेश बघेल अपने भतीजे और भाजपा सांसद से आगे चल रहे हैं. कोरबा विधानसभा से राजस्व मंत्री जय सिंह अग्रवाल पीछे चल रहे हैं. 

9 बजकर 48 मिनट पर कांग्रेस और भाजपा बराबर की टक्कर पर आ गई है. कांग्रेस 43  और भाजपा 45 सीटों के साथ आगे चल रही है. हॉट सीट में शामिल पाटन सीट से बघेल पीछे चल रहे हैं.

11:00 बजे भाजपा 48 सीटों के साथ आगे चल रही है. वहीं कांग्रेस 40 सीटों पर है. इसके अलावा मुख्यमंत्री बघेल भी पीछे चल रहे हैं. इसबीच ही छत्तीसगढ़ भाजपा अध्यक्ष ने अरुण साव ने कहा कि पिछले पांच सालों में कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ को बर्बाद कर दिया है. लोग जानते हैं कि अब बीजेपी ही राज्या की रक्षा कर सकती हे. इसलिए वह हमें अपना आशीर्वाद जरूर देंगे.

12:00 बजे तक मतगणना के राउंड आगे बढ़ने के साथ ही छत्तीसगढ़ में भाजपा की सीटों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है. भाजपा 52 सीटों के साथ पूर्ण बहुमत के साथ आगे चल रही है. वहीं कांग्रेस 30 सीटों पर बनी हुई है. इसबीच छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम रमन सिंह ने कहा कि आज छत्तीसगढ़ के लिए अभूतपूर्व दिन है. उन्होंने कहा कि मैं पहले से ही कह रहा था कि हमारी सरकार बनने वाली है. यहां बीजेपी आगे और रहेगी. जनता को प्रधानमंत्री की गारंटी पर पूरा भरोसा है. जनता ने कांग्रेस को रिजेक्ट कर दिया है.

2:00 बजे की मतगणना तक भाजपा 55 सीटों के साथ आगे चल रही है. वहीं कांग्रेस की 32 और अन्य को अब तक 3 सीटें मिली है. इसी के जीत  की तस्वीर को देखते हुए छत्तीसगढ़ में भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच जश्न का माहौल बन गया है. भाजपा नेता भी कांग्रेस नेता पर बयान बाजी कर रहे हैं. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

देश और दुनिया की ख़बर, ख़बर के पीछे का सच, सभी जानकारी लीजिए अपने वॉट्सऐप पर-  DNA को फॉलो कीजिए