Naxal Encounter: थुलथुली मुठभेड़ में मारे गए 38 नक्सली, 2 करोड़ रुपये से ज्यादा का था इनाम, जानें पूरा मामला

Written By आदित्य प्रकाश | Updated: Oct 18, 2024, 03:33 PM IST

सांकेतिक चित्र

थुलथुली नेदुर मुठभेड़ में सुरक्षा बलों ने कुल 38 नक्सलियों को मार गिराया था. मुठभेड़ में मारे गए सभी 38 नक्सलियों की पुलिस ने शिनाख्त कर ली है.

Chhattisgarh Naxal Encounter: 3 अक्टूबर को छत्तीसगढ़ में मौजूद नारायणपुर दंतेवाड़ा रेंज में सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच एनकाउंटर हुआ था. इस मुठभेड़ में नेंदूर-थुलथुली  के जंगलों में 38 नक्सलियों की मारे गए थे. इनपर 2 करोड़ 62 लाख रुपए का इनाम रखा गया था. आपको बताते चलें कि दंतेवाड़ा डीआरजी, नारायणपुर डीआरजी और एसटीएफ की संयुक्त टीम की तरफ से गश्त सर्च मार्च किया गया है. आपको बता दें कि इस मामले को लेकर नक्सलियों के शव मिलने के बाद ये मामला सुर्खियों में छाया हुआ है.

नक्सलियों का शव बरामद
दरअसल, थुलथुली नेदुर मुठभेड़ में सुरक्षा बलों ने कुल 38 नक्सलियों को मार गिराया था. मुठभेड़ में मारे गए सभी 38 नक्सलियों की पुलिस ने शिनाख्त कर ली है. मारे गए नक्सलियों के ऊपर 2 करोड़ 62 लाख रुपए का इनाम था. थुलथुली मुठभेड़ में मारे गए नक्सली कई वारदातों में शामिल थे. बीते 4 अक्टूबर को दंतेवाड़ा और नारायणपुर के सुरक्षा बलों के जवानों ने थुलथुली नेदुर के जंगलों में 31 नक्सलियों के शव को बरामद किया था. मुठभेड़ के कुछ दिनों बाद नक्सलियों की पूर्वी डिवीजन कमेटी ने प्रेस नोट जारी कर और भी नक्सलियों के मारे जाने की पुष्टी की थी.


यह भी पढ़ें: MVA में सीट शेयरिंग को लेकर कलह जारी, अब उद्धव ठाकरे और राहुल गांधी लेंगे अंतिम फैसला 


मारे गए 38 इनामी नक्सली? 
एनकाउंटर में 38 नक्सलियों पर कुल 2.62 करोड़ का इनाम रखा गया था. इन नक्सलियों के ऊपर दांतेवाड़ा, नारायणपुर, कोण्डागांव और बस्तर में कई सारे मामले दर्ज किए गए हैं. इनके ऊपर कुल 250 से ज्यादा अपराधिक मामले दर्ज हैं. इन नक्सलियों पर पुलस-नक्सली एनकाउंटर, कैंप के ऊपर हमले जैसे मामले दर्ज थे. साथ ही ब्लास्ट, आगजनी और पोलिंग बूध पर हमला जैसे संगीन क्राइम के केसेज दर्ज थे. इनके हमलों में 26 आम नागरिकों को घायल, 23 नागरिको का कत्ल, 15 पुलिसकर्मी घायल और 28 पुलिस जवान शहीद हुए थे. 

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.