Chhattisgarh News: ससुराल से मायके जाने का कह निकली दो बहनें, रास्ते में जो हुआ जानकर सिर घूम जाएगा

स्मिता मुग्धा | Updated:Jul 16, 2024, 05:02 PM IST

सांकेतिक चित्र

Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के कोंडागांव से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां से दो सगी बहनें ससुराल वालों को मायके जाने की बात कहकर घर से निकली थीं. इसके बाद दोनों गायब हो गईं. 

छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के कोंडागांव में दो बहनें अपनी ससुराल में रह रही थीं. एक दिन दोनों ने मायके जाने की बात कही और घर से निकलीं और फिर लापता हो गईं. परिवार के लोगों ने मायकेवालों से पूछताछ की, तो पता चला कि दोनों वहां नहीं पहुंची हैं. पुलिस में गुमशुदा होने की शिकायत दर्ज की गई, तो एक नई कहानी ही खुलकर सामने आई है. दोनों बहनों ने बताया कि दोनों अपने प्रेमियों के साथ किसी और शहर में रह रही हैं और अब उनका वापस लौटने का कोई इरादा नहीं है.

छत्तीसगढ़ से मध्य प्रदेश पहुंच गईं दोनों बहनें
छत्तीसगढ़ की रहने वाली दोनों बहने मायके जाने का बोलकर मध्य प्रदेश पहुंच गईं. दरअसल दोनों जब अपने मायके नहीं पहुंची और उनका फोन भी नहीं मिल रहा था, तो परिवार ने पुलिस के पास शिकायत दर्ज कराई थी. पुलिस ने मोबाइळ लोकेशन ट्रेस की तो दोनों की लोकेशन मध्य प्रदेश में मिली थी.  पुलिस ने खोजबीन शुरू की तो एक बहन शाजापुर जबकि दूसरी बहन सिहोर जिले के श्यामपुर के पास मिली.


यह भी पढ़ें: मानसून सत्र में कई अहम बिल की तैयारी, क्या मोदी सरकार की राह रोकेगा राज्यसभा का अंकगणित?


प्रेमी के साथ रह रही है दोनों बहनें
पुलिस ने पूछताछ में दोनों बहनों ने हैरान करने वाले खुलासे किए हैं. दोनों बहनों का नाम कालेंद्री पटेल और बुधियारिन पटेल है. दोनों बहनों ने बताया कि कुछ दिन पहले एक रॉन्ग कॉल आई थी. दोनों की लव स्टोरी रॉन्ग कॉल से शुरू हुई और फिर कालेंद्री और बुधियारिन आपस में सलाह मशवरा कर घर छोड़ने के लिए एक दिन तय किया. उसी दिन दोनों मायके जाने का बोलकर अपने-अपने प्रेमियों के साथ मध्य प्रदेश चली गईं. 


यह भी पढ़ें: Doda में फिर आतंकियों से एनकाउंटर, अफसर समेत 4 जवान शहीद, 5 पॉइंट्स में पढ़ें ताजा अपडेट


पुलिस ने दोनों से वापस घर लौटने के लिए कहा, तो कालेंद्री और बुधियारिन ने मना कर दिया है. उनका कहना है कि वो अब अपने ससुराल या मायके नहीं जाएंगी और प्रेमी के साथ ही रहेंगी.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Chhattisgarh Chhattisgarh News ajab gajab love story Crime News