Chhatisgarh News: पटवारी को रिश्वत देने के लिए कलेक्टर से मांगे थे पैसे, गजब की है इस युवक की कहानी

Written By सुमित तिवारी | Updated: Nov 06, 2024, 10:54 AM IST


Chhatisgarh News

Chhatisgarh News: छतीसगढ़ के सरगुजा से एक ऐसा मामला सामने आया जो आपको हैरान कर देगा. इस केस में एक युवक रिश्वत देने के लिए कलेक्ट से उधार पैसे मांगने पहुंच गया.

Chhatisgarh News: छतीसगढ़ के सरगुजा से एक ऐसा मामला सामने आया है. यहां कलेक्ट्रेट में जनदर्शन कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. इस जनदर्शन कार्यक्रम में एक युवक ऐसी फरियाद लेकर पहुंचा जिनसे ने सबको चौंका दिया. इस फरियादे  में शख्स ने कलेक्टर से 8500 रुपये उधार मांग लिए.

क्या है पूरा मामला
पीड़ित से इस जब पूछा गया कि आपको इतना पैसा क्यों चाहिए.  पीड़ित ने बताया कि उसे यह रकम पटवारी को रिश्वत में देनी है. उसके पास पैसा है नहीं, जो था वो पटवारी को दे दिया. लेकिन उसके द्वारा मांगी गई रिश्वत अधिक थी. इसलिए उसे अभी 8500 रुपयों की जरूरत और है. इसलिए इसलिए मैंने कलेक्टर साहब से पैसे उधार मांग रहा हैं. 

10 हजार की थी मांग
दरअसल ये मामला मंगलवार का है. अंबिकापुर शहर के मोमिनपुरा का रहने वाला मुस्तकीम आवेदन पत्र लेकर कलेक्ट्रेट पहुंचा. पीड़ित ने बताया है कि पटवारी श्रवण पांडेय से वह पिछले कई महीने से जमीन के नक्शे को कटवाने आवेदन दिया था. इस काम को करवाने के लिए मुस्तकीम कई बार पटवारी के चक्कर काट चुका है, लेकिन उसका काम नहीं हुआ. 

जांच के दिए आदेश
पीड़ित ने बताया कि पटवारी ने उससे 10 हजार रुपए की मां की थी. उसने किसी तरह पटवारी को 2500 रुपये दे दिए. बाकी के पैसे मांगने वह कलेक्टर के पास पहुंच गया. पीड़ित के आवेदन पर अंबिकापुर एसडीएम फागेश सिन्हा ने मामले की जांच की बात कही है. 

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें  हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से