Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसा देखने को मिला, जहां एक ट्रक की टक्कर से एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि एक बच्ची घायल हो गई है. बताया जा रहा है कि ये सभी लोग एक बाइक पर सवार होकर कहीं जा रहे थे. इसी दौरान सीमेंट लदे ट्रक ने इनकी बाइट में टक्कर मार दी. वहीं घटना के बाद 3 लोगों की मौत हो गई है. जिन तीन लोगों की मौत हुई है, उनमें पति-पत्नी और उनकी बच्ची शामिल हैं. वहीं उनकी एक अन्य बच्ची घायल हो गई है. बच्ची का इलाज अस्पताल में चल रहा है.
पति-पत्नी और बच्ची की गई जान
पुलिस अधिकारियों के अनुसार, दुर्ग जिले के पुलगांव थाना क्षेत्र में ये हादसा हुआ है. यहां ढौर गांव के पास एक ट्रक ने एक बाइक को अपनी चपेट में ले लिया. इस घटना में बाइक सवार राजेश साहू (32), ऋतु साहू (28) और 12 वर्षीय एक बालिका की जान चली गई. उन्होंने बताया कि इस हादसे में 2 वर्षीय बच्ची घायल हो गई है. घायल बच्ची का इलाज किया जा रहा है. पुलिस ने बताया कि ढौर गांव के ही रहने वाले साहू परिवार के लोग किसी कार्य से कचांदुर गांव गए थे. आज सुबह लगभग 9 बजे जब ये सभी लोग एक बाइक पर सवार होकर अपने गांव लौट रहे थे, तभी गांव से थोड़ी ही दूर पर ये हादसा हो गया.
ये भी पढ़ें-Maharashtra News: ठाणे में बेकाबू कार ने 21 साल के युवक को कुचला, हुई मौत, आरोपी फरार
घायल बच्ची का चल रहा इलाज
पुलिस ने आगे बताया सूचना मिलते ही पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंची. घटनास्थल पर जाने के बाद शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया. वहीं घायल बच्ची को अस्पताल भेजा गया. वहीं घायल बच्ची की हालत गंभीर है. घटना के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने सड़क जामकर हंगामा भी किया. हालांकि, अधिकारी मौके पर पहुंच गए और ग्रामीणों को समझाया गया.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.