बीजापुर में एक महिला समेत 10 नक्सली ढेर, कोबरा बटालियन ने लिया 3 साल पुराना बदला

रईश खान | Updated:Apr 02, 2024, 11:13 PM IST

सांकेतिक तस्वीर 
 

Encounter News: पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जिले के गंगालूर थाना क्षेत्र के अंतर्गत लेंड्रा गांव के जंगल में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में 10 नक्सलियों को मार गिराया है.

छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली है. कोबरा बटालियन ने एक महिला समेत 10 नक्सलियों को मार गिराया है. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जिले के गंगालूर थाना क्षेत्र के अंतर्गत लेंड्रा गांव के जंगल में सुरक्षाबलों के साथ नक्सलियों की मुठभेड़ हुई थी. सुरक्षाबलों ने तीन साल पहले के उस बदले को पूरा कर लिया है, जिसमें 22 जवान शहीद हो गए थे.

बता दें कि 3 अप्रैल 2021 को बीजापुर और सुकमा बॉर्डर पर कोबरा 210 बटालियन व पुलिस फोर्स के जवान एक ऑपरेशन करके वापस लौट रहे थे. उसी दौरान टेकलगुड़ा गांव के पास घात लगाकर नक्सलियों ने सुरक्षबलों पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी थी. इस हमले में कोबरा बटालियन और जिला पुलिस के 22 जवान शहीद हो गए थे. इस हमले के बाद सेना ने नक्सलियों के खिलाफ ऑपरेशन तेज कर दिया और चुन-चुनकर ढेर किए जा रहे हैं.

10 नक्सलियों को मार गिराया
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जिले के गंगालूर थाना क्षेत्र के अंतर्गत लेंड्रा गांव के जंगल में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में 10 नक्सलियों को मार गिराया है. उन्होंने बताया कि गंगालूर थाना क्षेत्र में नक्सली गतिविधि की सूचना मिलने के बाद सोमवार को सुरक्षाबलों को नक्सल रोधी अभियान के तहत रवाना किया गया था. दल में डीआरजी, एसटीएफ और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल की कोबरा बटालियन के जवान शामिल थे.

अधिकारियों ने बताया कि दल जब लेंड्रा गांव के जंगल में था तब मंगलवार सुबह लगभग छह बजे नक्सलियों ने सुरक्षाबलों के जवानों पर गोलीबारी शुरू कर दी. इसके बाद जवानों ने भी जवाबी कार्रवाई की. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि कुछ देर तक दोनों ओर से गोलीबारी के बाद नक्सली वहां से भाग गए. बाद में जब घटनास्थल की तलाशी ली गई तब वहां एक महिला समेत 10 नक्सलियों के शव मिले. मुठभेड़ में कई नक्सलियों के घायल होने की संभावना है.

पुलिस को घटनास्थल से एक एलएमजी ऑटोमेटिक हथियार, एक 303 राइफल, एक 12 बोर की बंदूक, बड़ी संख्या में बीजीएल लांचर और अन्य हथियार और विस्फोटक पदार्थ बरामद हुए हैं.उन्होंने बताया कि मारे गए नक्सलियों की पहचान की जा रही है. प्रथम दृष्टया ऐसा लग रहा है कि मारे गए नक्सली माओवादियों की पीएलजीए (पीपुल्स लिबरेशन गुरिल्ला आर्मी) के कंपनी नंबर दो के सदस्य थे.

अब तक 43 नक्सली ढेर
पुलिस के मुताबिक, इससे पहले सुरक्षाबलों ने 27 मार्च को बीजापुर के बासागुड़ा इलाके में मुठभेड़ में छह नक्सलियों को मार गिराया था. इस घटना के साथ इस साल अब तक बीजापुर जिले सहित बस्तर क्षेत्र में सुरक्षाबलों के साथ अलग-अलग मुठभेड़ों में 43 नक्सली मारे गए हैं. बीजापुर जिला बस्तर लोकसभा क्षेत्र में आता है जहां 19 अप्रैल को आम चुनाव के पहले चरण में मतदान होगा. (PTI इनपुट के साथ)

डीएनए हिंदी का मोबाइल एप्लिकेशन Google Play Store से डाउनलोड करें.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

security forces Chhattisgarh Naxalite area