Chhattisgarh News: कवर्धा में भीषण सड़क हादसा, 19 लोगों की मौत, PM Modi ने जताया शोक

अनामिका मिश्रा | Updated:May 20, 2024, 07:01 PM IST

छत्तीसगढ़ के कवर्धा से एक दुखद खबर सामने आ रही है, जहां तेंदूपत्ता तोड़कर लौट रहे मजदूरों से भरा पिकअप वाहन पलटने से 19 लोगों की मौत हो गई.

Chhattisgarh के कवर्धा में एक भीषण सड़क हादसा हो गया. दरअसल, तेंदूपत्ता तोड़कर वापस लौट रहे 19 बैगा आदिवासियों की सड़क हादसे में मौत हो गई, जबकि 3 लोग बुरी तरह घायल हो गए. जानकारी के मुताबिक, सभी मजदूर जंगल से लौट रहे थे तभी रास्ते में पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर 20 फीट गड्ढे में पलट गया. 

17 लोगों की हुई मौत 
Chhattisgarh के कवर्धा के कबीरधाम जिले के कुकदूर थाना क्षेत्र के बाहपानी गांव के पास एक भीषण सड़क हादसा हो गया. इस हादसे में पिकअप पलटने से 19 ग्रामीणों की मौत हो गई, साथ ही 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. जानकारी के अनुसार, वाहन में तकरीबन 25 लोग सवार थे. ये सभी लोग सेमहारा गांव के रहने वाले थे. 


ये भी पढ़ें-गुजरात ATS का बड़ा एक्शन, अहमदाबाद एयरपोर्ट से ISIS के 4 आतंकियों को किया गिरफ्तार


कैसे हुआ हादसा?
आपको बता दें कि सेमहारा गांव के लोग जंगल से तेंदूपत्ता तोड़कर वापस लौट रहे थे. लौटते समय वाहन अनियंत्रित हो गया और 20 फीट नीचे गड्ढे में जा गिरा. इस घटना में 19 लोगों की मौत हो गई, साथ ही 3 लोग जख्मी हैं. ये सभी बैगा आदिवासी हैं. 

 

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची.  स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. पुलिस की टीम और स्थानीय लोगों की मदद से जख्मी लोगों को अस्पताल पहुंचाया गया. वहीं, घायलों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है.

इस घटना के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर कहा, ''छत्तीसगढ़ के कवर्धा में हुआ सड़क हादसा बेहद दर्दनाक है. इस हादसे में जिन लोगों ने अपने प्रियजनों को खोया है, उनके प्रति मेरी संवेदनाएं. साथ ही मैं सभी घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं. राज्य सरकार, स्थानीय प्रशासन हर संभव तरीके से पीड़ितों की मदद करने में लगा हुआ है.”
 

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Chhattisgarh chhattisgarh kawardha Road Accident kawardha road accident breaking news Shocking News