डीएनए हिंदी: चीन में ओमिक्रोन के सब वेरिएंट BF.7 ने तबाही मचाई है. इस वेरिएंट का प्रसार इतनी तेजी से हुआ है कि चीन का हेल्थ केयर सिस्टम ही बुरी तरह से फेल हो गया है. अस्पतालों के बाहर लाशों की लंबी कतारे हैं, लोग जरूरी दवाइयों की किल्लत तक झेल रहे हैं. विश्व स्वास्थ्य संगठन बार-बार कह रहा है कि चीन मौत और संक्रमण के वास्तविक आंकड़े छिपा रहा है. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक चीन की तबाही के पीछे जिम्मेदार वेरिएंट BF.7 के मामले भारत में देखने को मिले हैं. विदेश से आने वाले यात्रियों में कोविड का यह वेरिएंट पाया गया है.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने बुधवार को कहा कि अंतरराष्ट्रीय हवाई यात्रियों के कोविड संक्रमित 200 सैंपल में से कई में बीएफ.7 पाया गया है. इस बीमारी से निपटने के लिए भारत में इस्तेमाल किए जा रहे टीके इसके खिलाफ प्रभावी हैं.
200 विदेशी यात्री मिले कोविड संक्रमित
मनसुख मांडविया ने कहा कि अब तक 15 लाख से अधिक इंटरनेशनल पैसेंजर्स की जांच की जा चुकी है. इनमें से 200 को कोविड-19 से संक्रमित पाया गया है. उन्होंने कहा कि 200 सैंपल के जीनोम सीक्वेंसिंग से पता चला है कि कई यात्रियों में बीएफ.7 मौजूद था. हमारे टीके इस वेरिएंट के खिलाफ प्रभावी हैं.
Joshimath Sinking: क्या जोशीमठ में रुक सकती है तबाही, कैसे बचेगी आदि शंकराचार्य की तपस्थलि? समझिए
ओमिक्रोन के कौन-कौन से वेरिएंट आ चुके हैं सामने?
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने नौ जनवरी को कहा था कि 29 दिसंबर, 2022 और 7 जनवरी, 2023 के बीच कम्युनिटी से लिए गए 324 कोविड पॉजिटिव सैंपल की सेंटिनल सीक्वेंसिंग से पता चला है कि इनमें बीए.2, 2.75, XBB-37, BQ1, बीक्यू.1.1 (5) और दूसरे वेरिएंट शामिल हैं.
China में लाश जलाने वालों की लंबी लाइन, सैटेलाइट ने खोल दी ड्रैगन की पोल
क्या है राहत की बात?
स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा था कि जिन इलाकों में इन वेरिएंट्स का पता चला है, वहां मृत्यु दर या संक्रमण के मामलों में इजाफे की कोई सूचना नहीं है. XBB-22, BQ1.1 (12) और BF-7.4.1 (1) के मामले 50 यात्रियों में पाए गए हैं. उनके सैंपल्स का जीनोम सीक्वेंसिंग किया जा रहा है. (इनपुट: PTI)
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.