Tawang Clash: यांग्त्से से चीनी स्लीपिंग बैग्स मिलने की खबर गलत, सेना ने किया खंडन

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Dec 15, 2022, 10:11 AM IST

चीनी सैनिक यांग्त्से में अपना काफी सामान छोड़कर भाग गए

India China Clash: भारतीय सेना ने यांग्त्से इलाके से चीनी सेना के जाने के बाद उनके स्लीपिंग बैग मिलने की खबरों को गलत बताया है.

डीएनए हिंदी: तवांग में LAC पर झड़प के बाद भारत और चीन के बीच एकबार फिर से तल्खी बढ़ी है. 9 दिसंबर को LAC पर यांग्त्से इलाके में घुसपैठ की कोशिश कर रहे चीनी PLA के जवानों को भारतीय सैनिकों ने वापस खदेड़ दिया है. आज कुछ मीडिया संस्थानों ने सूत्रों के हवाले से दावा किया था कि भारतीय सेना ने यांग्त्से इलाके से चीन की सेना के उलटे पैर भागने के बाद उनके कई सामान बरामद किए. इनमें चीनी सैनिकों के स्लीपिंग बैग्स भी शामिल हैं. इन खबरों पर भारतीय सेना की तरफ से भी प्रतिक्रिया आई है. सेना ने इन खबरों को गलत बताया है

सूत्रों के हवाले के छापी गई एक मीडिया रिपोर्ट में बताया गया था कि भारतीय जवानों ने चीनी PLA के सैनिकों द्वारा पीछे छोड़े गए स्लीपिंग बैग बरामद किए हैं. चीनी PLA के ये स्लीपिंग बैग्स अत्यधिक ठंडे तापमान में खुले क्षेत्रों में भी उन्हें जीवित रहने में मदद कर सकते हैं. चीनी सैनिकों ने भारतीय जवानों से पिटने के बाद हड़बड़ाहट में क्षेत्र से हटने के दौरान कुछ कपड़े और उपकरण सहित अन्य सामान भी छोड़ दिया. इन खबरों को भारतीय सेना के तरफ से पूरी तरह गलत और निराधार बताया गया है.

पढ़ें- LAC पर गरजेंगे भारतीय वायुसेना के विमान, 48 घंटे तक जारी रहेगा 'वायुवीरों' का शौर्य

यांग्त्से में क्या हुआ?
भारतीय सेना के सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, 9 दिसंबर को तवांग के यांग्त्से इलाके में 17,000 फीट की ऊंचाई पर मौजूद भारतीय चोटी पर घुसपैठ की कोशश की. चीन की तरफ से PLA के 300 जवान इस का को पूरा करने के लिए भेजे गए लेकिन भारतीय सैनिकों ने उनके इरादे को बुरी तरह से विफल कर दिया. इस दौरान हुई झड़प में चीन के बहुत सारे सैनिक घायल हो गए और इलाका छोड़कर वापस भाग गए.

पढ़ें- Tawang Clash: बॉर्डर पर जुट रहे भारतीय फाइटर जेट, हेलीकॉप्टर और ड्रोन, अब नहीं चीन की खैर

देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने संसद में दिए बयान में बताया कि इस घटना में भारतीय सेना के कुछ जवान भी घायल हुए हैं. उन्होंने कहा कि इस घटना के बाद दोनों सेनाओं के शीर्ष अधिकारियों ने बातचीत के जरिए मसला सुलझा लिया. भारतीय मीडिया द्वारा झड़प की खबरें दिखाए जाने के बाद चीन ने कहा कि भारत से लगती सीमा पर स्थिति "सामान्यत: स्थिर" है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

india china border dispute India China clash