Chirag Paswan: पिता की विरासत आगे ले जाने मायानगरी से पहुंचे सियासत के शहर तक 

Written By स्मिता मुग्धा | Updated: Mar 04, 2024, 12:08 PM IST

चिराग पासवान

Chirag Paswan Profile: चिराग पासवान को राजनीति विरासत में मिली थी, लेकिन कम ही वक्त में वह देश के तेज-तर्रार युवा नेताओं की लिस्ट में शामिल हो गए. उनके भाषणों और सक्रियता के मुरीद पीएम नरेंद्र मोदी भी हैं. 

चिराग पासवान (Chirag Paswan) लगातार दो बार से जमुई से सांसद रहे हैं. 2014 में 31 साल की उम्र में वह पहली बार संसद पहुंचे और कुछ ही दिनों में सदन में दिए भाषणों की वजह से चर्चा में आ गए थे. सदन के सबसे सक्रिय युवा सांसद के तौर पर उनकी गिनती होती है. इसके अलावा, सोशल मीडिया पर वह अपनी फिटनेस और स्टाइल सेंस की वजह से भी चर्चा में रहते हैं. चिराग के पिता रामविलास पासवान मोदी सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे और उनका लंबा राजनीतिक करियर रहा था. विरासत में राजनीति मिलने के बाद भी वह अपने क्षेत्र में खासे सक्रिय रहते हैं. कहा तो यहां तक जाता है कि पीएम मोदी भी उनकी कई बार तारीफ कर चुके हैं. 

31 साल की उम्र में पहली बार पहुंचे लोकसभा 
चिराग पासवान ने अपना पहला चुनाव 2014 में लड़ा था और जमुई से सांसद बनकर महज 31 साल की उम्र में लोकसभा पहुंचे. अपने पहले कार्यकाल में ही वह सदन में पूछे सवालों और अपने भाषणों की वजह से चर्चा में रहने लगे थे. पीएम नरेंद्र मोदी ने भी उनकी तारीफ करते हुए कहा था कि वह सदन में बहुत तैयारी के साथ बोलते हैं और बीजेपी के युवा सांसदों को उनसे सीखना चाहिए.


यह भी पढ़ें: ED को जवाब देने को तैयार हुए Arvind Kejriwal, शर्त रखकर मांगी तारीख  


मायानगरी को बाय-बाय कर आए दिल्ली 
चिराग पासवान ने अपने करियर की शुरुआत फिल्मी दुनिया से की थी, लेकिन वहां उनका मन कुछ ज्यादा रमा नहीं. पहली रिलीज के दो साल के अंदर ही उन्होंने मायानगरी और बॉलीवुड दोनों को ही अलविदा कह दिया. 2014 से वह लगातार राजनीति में सक्रिय हैं और बहुत सधे हुए अंदाज में एनडीए सरकार का पक्ष रखने के लिए भी जाने जाते हैं. भले ही बिहार के इस युवा तुर्क ने फिल्मी दुनिया को अलविदा कह दिया हो, लेकिन उनका फैशन सेंस और फिटनेस बहुत से हीरो को मात देने के लिए काफी है. 


यह भी पढ़ें: मुगल दौर की 150 साल पुरानी मस्जिद गिराई जाएगी, जानें क्या है मामला   


देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.