मोदी के हनुमान Chirag Paswan के बागी हुए सुर, 'ऐसे मंत्री पद को लात मारता हूं...'

Written By स्मिता मुग्धा | Updated: Oct 01, 2024, 03:41 PM IST

Chirag Paswan

Chirag Paswan Jharkhand Elections: खुद को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का हनुमान बताने वाले चिराग पासवान पिछले काफी दिनों से बागी तेवर दिखा रहे हैं. अब उन्होंने कहा है कि वह मंत्री पद को भी लात मार सकते हैं. 

केंद्रीय मंत्री और एलजेपी रामविलास (LJPR) प्रमुख चिराग पासवान कई मुद्दों पर अपने बागी तेवर दिखा चुके हैं. कोटा के अंदर कोटा से लेकर लैटरल एंट्री जैसे मुद्दों पर अपनी ही सरकार के खिलाफ मोर्चा खोले हुए नजर आए हैं. कभी खुद को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) का हनुमान बताने वाले चिराग पासवान  (Chirag Paswan) ने अब एक और ऐसा बयान दिया है जिसकी काफी चर्चा हो रही है. उन्होंने कहा कि मैं अपने पिता की तरह मंत्री पद को लात मार सकता हैं. झारखंड विधानसभा चुनाव (Jharkhand Elections 2024) से पहले उनके बयान के खास सियासी मायने भी हैं. 

झारखंड चुनाव से पहले दिया बड़ा बयान 
झारखंड विधानसभा चुनाव से पहले चिराग पासवान के बयान के पीछे सियासी संकेत छुपे हैं. कुछ दिन पहले ही उन्होंने कहा था कि हमारी पार्टी झारखंड में चुनाव लड़ेगी. हम गठबंधन में रहते हुए या अकेले कैसे चुनाव लड़ेंगे, इन सभी विकल्पों पर विचार कर रहे हैं. अब पटना में आयोजित एक कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि मैं सिद्धांतों से समझौता नहीं करूंगा. किसी भी सरकार या गठबंधन में रहते हुए अगर आरक्षण के साथ खिलवाड़ होगा, तो मैं मंत्री पद को तुरंत लात मार सकता हूं. 


यह भी पढ़ें: Bihar Flood: बिहार में बाढ़ ने मचाई तबाही, 10 लाख लोग बाढ़ से प्रभावित, रेस्क्यू में लगी टीमें 


चिराग पासवान ने यह भी कहा कि वह अपने पिता के आदर्शों का पालन करते हैं. उन्होंने कहा कि मेरे पापा ने भी अपने सिद्धांतों के लिए मंत्री पद को ठुकराया था. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पुरजोर समर्थक रहे चिराग के बयान बीजेपी की टेंशन बढ़ा सकते हैं. अगले साल बिहार में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं और ऐसे में एनडीए के सभी दलों को एकजुट रखने के लिए बीजेपी पूरी कोशिश कर रही है. 


यह भी पढ़ें: Ram Rahim को फिर मिली पैरोल, 4 साल में 11वीं बार जेल से छूटा डेरा प्रमुख  


ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.