डीएनए हिंदी: देश में जहां क्रिसमस डे (Christmas Day 2022) को लेकर जश्न का माहौल है, तो वहीं इस त्योहार में गिफ्ट बांटने वाले सैंटा क्लॉज की मुश्किलें बढ़ गई हैं. मध्य प्रदेश में जहां हिंदू बच्चों को सैंटा बनाने पर विश्व हिंदू परिषद (VHP) ने बवाल मचाया है. दूसरी ओर गुजरात में सैंटा क्लॉज (Santa Claus) को कुछ लोगों ने बुरी तरह पीट दिया जिसके बाद पुलिस ने कहा है कि त्योहार के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को अब और सख्त किया जाएगा जिससे कानून व्यवस्था का पालन करते हुए त्योहार मनाया जा सके.
क्रिसमस की पूर्व संध्या पर मध्य प्रदेश में विश्व हिंदू परिषद (VHP) की यूनिट ने स्कूल के प्रधानाध्यापकों को पत्र लिखकर हिंदू बच्चों को त्योहार के दौरान सांता क्लॉज नहीं बनाने को कहा है. स्कूल में क्रिसमस सेलिब्रेशन में छात्रों को सांता क्लॉज बनाए जाने और क्रिसमस ट्री लाने के लिए कहने की खबरों के बीच भोपाल के सभी स्कूल प्राचार्यों को पत्र लिखा गया. वीएचपी के पत्र में कहा गया है कि यह हमारी हिंदू संस्कृति पर हमला है, यह हिंदू बच्चों को ईसाई धर्म के लिए प्रेरित करने की साजिश है.
मध्य प्रदेश में प्रेमी ने प्रेमिका से की बर्बरता, गाली-गलौच कर मारे लात घूसे, बेहोश हुई लड़की
गैर-मिशनरी स्कूलों में क्रिसमस डे मनाने पर वीएचपी ने सवाल किया कि क्या हिंदू बच्चों को सांता बनाकर स्कूल ईसाई धर्म का प्रचार कर रहे हैं? वीएचपी ने कहा है कि हमारे हिंदू बच्चे राम बनें, कृष्ण बनें, बुद्ध बनें, गौतम बनें, महावीर बनें, गुरु गोविंद सिंह बनें, क्रांतिकारी बनें और महापुरुष बनें लेकिन सांता क्लॉज नहीं बनें. इसके साथ ही चेतावनी दी है कि अगर परिजनों की इजाजत के बिना छात्रों को सांता क्लॉज बनाया गया तो वीएचपी उस स्कूल के खिलाफ वैधानिक कानूनी कार्रवाई करेगी.
'नहीं मिले राम सेतु के सबूत' पर फंसी मोदी सरकार, कांग्रेस बोली 'भक्तो कान खोलकर सुन लो'
गुजरात के वडोदरा से हैरान करने वाला मामला सामने आया है. वडोदरा में सैंटा क्लॉज की ड्रेस पहनकर एक शख्स घूम रहा था. इस बीच सांता क्लॉज की ड्रेस पहनकर घूम रहे शख्स की कुछ लोगों ने पिटाई कर दी. पुलिस ने इस घटना की पुष्टि की है और शिकायत मिलने के बाद जांच शुरू कर दी है. पुलिस ने कहा है कि ईसाई धर्म के लोगों को त्योहार के दौरान सभी प्रकार की सुरक्षा प्रदान की जाएगी.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.