Christmas-New Year से पहले मनाली की सड़कों पर लगी गाड़ियों की लंबी कतार, देखें Video

Written By कविता मिश्रा | Updated: Dec 24, 2023, 07:06 PM IST

Big traffic jam Shimla Kullu Manali before Christmas New Year celebration

Manali Traffic Jam: मनाली की सड़कों पर लंबा जाम लगा हुआ है. वीकेंड होने के चलते भारी संख्या में पर्यटक कुल्लू मनाली का रुख कर रहे हैं.

डीएनए हिंदी: क्रिसमस और नए साल का जश्न मनाने के लिए लोग पहाड़ों की ओर जा रहे हैं. लंबी छुट्टी की वजह से लोग हिमाचल प्रदेश में भी घूमने के लिए पहुंच रहे हैं. काफी संख्या में पर्यटकों के पहुंचने से शिमला मनाली की सड़कों पर जाम लग गया है. मनाली में कुछ जगह गाड़ियों की लंबी कतार लगी हुई हैं और गाड़ियां रोड पर रेंगती हुई नजर आ रही हैं. जगह-जगह लगातार जाम से पर्यटक अपने स्थान तक नहीं पहुंच पा रहे हैं. 

उसमें आज बर्फबारी के बाद अटल टनल रोहतांग से नीचे सोलंगनाला के आगे वाहनों का लंबा जाम लगा रहा, जिससे मनाली पहुंचने के लिए पर्यटकों को लंबा इंतजार करना पड़ रहा है. अटल-टनल के पास हुई बर्फबारी के बाद जिला प्रशासन ने सुरक्षा की दृष्टि से वाहनों की आवाजाही को रोक सोलंगनाला रोक दिया था.

 

मनाली के डीएसपी ने कही यह बात 

मनाली के डीएसपी के.डी.शर्मा ने बताया कि बर्फबारी के चलते एहतियात के तौर पर गाड़ियों को बर्फबारी वाले इलाकों में न जाने की सलाह दी गई है. जाम की स्थिति को देखते हुए पुलिस कर्मचारियों की ड्यूटी लगा दी गई है. पर्यटकों से भी मौसम की स्थिति को देखते हुए ही सफर करने की सलाह दी जा रही है. पुलिस के जवान पूरी कर्मठता के साथ ग्राउंड जीरो पर अपनी ड्यूटी दे रहे हैं. मनाली की तरह ही शिमला शहर की सड़कों पर भी गाड़ियों की लंबी कतार लगी हुई है. मनाली में माता हिडिंबा परिसर, सर्किट हाउस, क्लब हाउस, अलेउ, रांगड़ी, वशिष्ठ, कुलंग, पलचान, सोलंगनाला, हाकी पुल, धुंधी व अटल टनल में भारी ट्रैफिक जाम लगा. पर्यटकों की गाड़ी नियंत्रित करने के लिए पुलिस को भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. 
 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.