क्रिसमस से नए साल के जश्न में दिल्ली वालों ने गटक ली 218 करोड़ रुपये की शराब, 1 करोड़ बोतले कर दी खाली

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Jan 03, 2023, 05:42 PM IST

दिल्ली वालों ने 8 दिनों में खाली कर दी 1 करोड़ शराब की बोतले. पिछले तीन सालों का तोड़ा रिकॉर्ड.

डीएनए हिंदी: क्रिसमस से लेकर नए साल तक दिल्ली वालों ने जमकर जश्न मनाया है. इसी जश्न के बीच पीने के शौकीन करीब 218 करोड़ रुपये से भी ज्यादा की शराब गटक गए. इस दौरान शराब की जमकर खरीदारी की गई, जाते साल को अ​लविदा करने के लिए सिर्फ आखिरी दिन 31 दिसंबर को दिल्ली में 20.30 लाख से भी ज्यादा शराब की बोतले खाली कर दी गई. 

दिल्ली के आबकारी विभाग ने 24 दिसंबर से 31 दिसंबर 8 दिनों की एक रिपोर्ट साझा की है. इसमें दावा किया गया है कि मात्र 8 दिनों में राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में शराब की 1.10 करोड़ बोतले बेची गई है. इन शराब की बोतलों की कीमत करीब 218 करोड़ रुपये से भी ज्यादा है. वहीं आम दिनों की बात करें तो​ दिल्ली में सिर्फ 13.77 लाख शराब की बोतलों की बिक्री की जाती है.  

शराब की बिक्री ने तोड़ा 3 साल का रिकॉर्ड

दिसंबर महीने में​ दिल्ली में शराब की बिक्री ने 3 साल के रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं, जहां साल 2019 में रोजाना 12.55 लाख शराब की बोतलों की बिक्री हुई थी. वहीं 2020 में यह सेल बढ़कर 12.95 लाख बोतलों पर पहुंच गई. 2021 में यह 12.52 लाख और अब 2022 में 13.77 लाख से भी ज्यादा शराब की बोतलों ने पुराने रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. अगर 31 दिसंबर की ही बात करें तो दिल्ली वासी 45 करोड़ 28 लाख रुपय से ज्यादा की शराब गटक गए.  

इस वजह से भी बिक्री और रेवेन्यू का ग्राफ

दिल्ली में 2022 में हुई शराब की रिकॉर्ड तोड़ बिक्री के पीछे सरकार द्वारा शराब की दुकानों की संख्या को बढ़ाना भी है. इसके साथ ही इस बार दिल्ली के करीब 900 से ज्यादा होटल और पब में शराब परोसी गई. इससे सरकार ने करीब 560 करोड़ रुपये का रेवेन्यू अर्जित किया है. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

 

Liquor Consumption Liquor consumption in delhi delhi news New Year Party delhi liquor sale record 2022