Churu Lok Sabha seat: चुरू में इस बार बीजेपी बनाम बागी की जंग, राहुल कस्वां कैसे बचाएंगे किला? 

| Updated: Mar 30, 2024, 09:07 AM IST

चुरू लोकसभा सीट

Churu Lok Sabha Seat: चुरू में पिछले 25 साल से बीजेपी का राज है लेकिन इस बार पार्टी ने 2 बार के सांसद का ही टिकट काट दिया. जानें क्या है इस क्षेत्र का चुनावी समीकरण. 

चुरू लोकसभा सीट (Churu Lok Sabha Seat) पर इस बार रोमांचक जंग देखने को मिल सकती है. बीजेपी ने दो बार के सांसद राहुल कस्वां का टिकट काट दिया है. कस्वां कांग्रेस में शामिल हो गए हैं और चुरू से पार्टी के उम्मीदवार हैं. बीजेपी ने यहां से पैरा-ओलंपियन देवेंद्र झाझरिया को उम्मीदवार बनाया है. इस बार की जंग रोमांचक होने वाली है और बीजेपी को भी जीत के लिए खासी मेहनत करनी पड़ेगी. समझें इस क्षेत्र का चुनावी समीकरण.

देवेंद्र झाझरिया को दिया टिकट 
राहुल कस्वां के परिवार का पिछले 25 साल से इस सीट पर दबदबा रहा है. चुरू लोकसभा सीट बीजेपी का मजबूत गढ़ है. 3 बार उनके पिता यहां से सांसद रहे और दो बार वह खुद सांसद बनकर लोकसभा पहुंचे. इस बार बीजेपी ने टिकट काट दिया, तो पाला बदलकर कांग्रेस में शामिल हो गए हैं. दूसरी ओर बीजेपी ने नए चेहरे देवेंद्र झाझरिया को उम्मीदवार बनाया है, जो पैरा-ओलंपियन हैं. 


यह भी पढ़ें: मालदीव के बाद बांग्लादेश में भी 'इंडिया आउट कैंपेन', समझें पूरा खेल  


चुरू में पानी, स्वास्थ्य जैसी बुनियादी समस्याएं
चुरू राजस्थान के शेखावटी क्षेत्र में आता है. यहां आजादी के इतने सालों बाद भी पीने के पानी की समस्या बरकरार है. पानी में बहुत ज्यादा फ्लोराइड है और खारा पानी होने की वजह से सिंचाई के लिए भी पर्याप्त पानी नहीं मिल पाता. इसके अलावा, बेरोजगारी और ट्रांसपोर्ट जैसी समस्याएं भी हैं. 


यह भी पढ़ें: केजरीवाल को विदेशों से मिल रहे समर्थन पर उपराष्ट्रपति धनखड़ ने दी नसीहत, कही ये बड़ी बात


डीएनए हिंदी का मोबाइल एप्लिकेशन Google Play Store से डाउनलोड करें.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.