CISCE Result 2023: ICSE में 98.94 प्रतिशत और ISC में 96.93 प्रतिशत छात्र हुए पास, जानें कौन रहा 10वीं और 12वीं का टॉपर

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: May 14, 2023, 05:07 PM IST

CISCE Result 2023

ICSE, ISC Board Result 2023 Declared: 12वीं बोर्ड परीक्षा 2023 में कुल 98,505 छात्र उपस्थित हुए थे. जिनमें से 96.93% स्टूडेंट्स पास हुए हैं.

डीएनए हिंदी: ICSE, ISC Board Result 2023 Declared: काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (CISCE) बोर्ड ने  ICSE (कक्षा 10वीं) और ISC (कक्षा 12वीं) का रिजल्ट 2023 घोषित कर दिया है.  सीआईएससीई के सचिव गेरी अराथून ने कहा कि ICSE में 98.94 प्रतिशत बच्चे पास हुए हैं. जबकि ISC में 96.93 प्रतिशत छात्रों ने बाजी मारी है. स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cisce.org और results.cisce.in पर जाकर चेक कर सकते हैं.

गेरी अराथून ने बताया कि हर साल की तरह इस साल भी लड़कियां का पास प्रतिशत ज्यादा रहा है. कक्षा 12वीं  (ISC) में 98.01%  लड़कियां और 95.96% लड़के पास हुए. वहीं 10वीं (ICSE) में 99.21% लड़कियां और 98.71% लड़कों का पास प्रतिशत रहा. सीआईएससीई ने फरवरी-मार्च में 10वीं (आईसीएसई) और 12वीं कक्षा (आईएससी) की परीक्षाएं आयोजित की थीं. ISC 12वीं बोर्ड परीक्षा 2023 में कुल 98,505 छात्रों ने परीक्षा दी थी. जिनमें से 96.93% स्टूडेंट्स पास हुए हैं. 

ये भी पढ़ें- दिल्ली-NCR में बेहद मशहूर था ये मॉल, युवा छिड़कते थे जान, क्यों बिक गया?  

ISC 12th Toppers 2023: 12वीं में रिया अग्रवाल ने किया टॉप

  1. रिया अग्रवाल
  2. इप्शिता भट्टाचार्य
  3. मोहम्मद आर्यन तारिक
  4. सुभम कुमार अग्रवाल
  5. मान्या गुप्ता

ICSE Class 10th Result 2023: रुशील कुमार ने मारी बाजी

  1. रुशील कुमार
  2. अनन्या कार्तिक
  3. श्रेया उपाध्याय
  4. अद्वय सरदेसाई
  5. यश मनीष भसीन

CISCE Results 2023: रिजल्ट ऐसे करें चेक

  • सबसे पहले Results.cisce.org या cisce.org पर जाएं.
  • ICSE या ISC रिजल्ट पर क्लिक करें.
  • कोर्स कोड, कैंडिडेट यूआईडी, इंडेक्स नंबर और कैप्चा फीड करें.
  • शो रिजल्ट बटन पर क्लिक करें.
  • प्रिंटआउट निकालने के लिए प्रिंट रिजल्ट बटन पर क्लिक करें.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.