नरेंद्र मोदी ने क्यों किया था CJI चंद्रचूड़ को COVID के दौरान फोन, क्या कहा था पीएम ने?

Written By अनामिका मिश्रा | Updated: Feb 22, 2024, 01:51 PM IST

नरेंद्र मोदी ने क्यों किया था CJI चंद्रचूड़ को COVID के दौरान फोन, क्या कहा था पीएम ने?
 

CJI DY Chandrachud ने सुप्रीम कोर्ट परिसर में आयुष समग्र कल्याण केंद्र का उद्घाटन किया और कोरोना में हुई घटना के बारे में बताया.

New Delhi: CJI DY Chandrachud ने गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट परिसर में आयुष समग्र कल्याण केंद्र का उद्घाटन किया. इसके बाद उन्होंने कोविड महामारी के दौरान के अपने अनुभव को भी साझा किया. CJI ने बताया, ‘कोविड जब बुरी तरह फैल रहा था तभी मैं आयुष से जुड़ा था. उस दौरान मैं भी कोविड से पीड़ित हो गया था, तब प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मुझे फोन किया और कहा, ‘आप कोविड से पीड़ित हैं और मुझे उम्मीद है कि सब कुछ ठीक हो जाएगा.’ उन्होंने बताया कि PM मोदी ने उनसे आगे कहा ‘मुझे ऐसा लग रहा है कि आप जल्दी ठीक हो जाएंगे, हम आपके बेहतर स्वास्थ्य के लिए सब कुछ करेंगे.' एक वैद्य हैं जो आयुष में सचिव भी हैं और मैं उनके साथ एक कॉल की व्यवस्था करूंगा जो आपको दवा और सब कुछ भेज देंगे.’


ये भी पढ़ें- Hiranandani Group के हेडक्वार्टर पर ED की रेड, FEMA के तहत हो रहा एक्शन


 

चंद्रचूड़ ने आगे कहा,' पीएम ने एक वैद्य के बारे में भी बताया जो आयुष में सचिव भी हैं. पीएम ने ही  उनके साथ एक कॉल की व्यवस्था भी की. पीएम ने कहा कि ये वैद्य आपको दवा और सब कुछ भेज देंगे.’

CJI DY चंद्रचूड़ ने बताया कि जब वह कोरोना से पीड़ित थे तब उन्होंने आयुष से दवाई ली थी. दूसरी और तीसरी बार कोविड होने पर भी उन्होंने कोई एलोपैथिक दवा नहीं ली.

आगे उन्होंने बताया कि वह योग करते हैं और पिछले पांच महीने से सिर्फ शाकाहारी भोजन ही करते हैं. वह अपनी जीवनशैली को सुधारने की पूरी कोशिश कर रहें हैं.