Jamia यूनिवर्सिटी में दिवाली सेलिब्रेशन के दौरान हंगामा, 'फिलिस्तीन जिंदाबाद' के लगे नारे

Written By अनामिका मिश्रा | Updated: Oct 23, 2024, 06:38 AM IST

जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी में मंगलवार को दिलावी सेलिब्रेशन रखा गया था. इसी दौरान दो गुटों में रंगोली खराब करने को लेकर कुछ विवाद हुआ जिसके बाद हंगामा शुरू हो गया.

दिल्ली में स्थित जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी में मंगलवार को दिवाली पार्टी हुई. इस जश्न के दौरान हमगामा खड़ा हो गया. दरअसल, पार्टी के दौरान दो गुटों में रंगोली खराब करने और दियों के साथ छेड़छाड़ करने पर विवाद शुरू हो गया. कुछ देर बाद विवाद काफी ज्यादा बढ़ गया. इसके साथ ही जानकारी मिली है कि छात्रों ने हंगामे के दौरान 'फिलिस्तीन जिंदाबाद' के नारे लगाए. 

फिलिस्तीन जिंदाबाद के लगाए नारे
आरोप है कि विवाद के दौरान छात्रों के एक ग्रुप के कुछ सदस्यों ने रंगोली पर पैर रखकर उसे खराब करने की कोशिश की. इससे दूसरे गुट के लोग भड़क गए और हंगामा शुरू हो गया. जानकारी के अनुसार, छात्रों ने फिलिस्तीन जिंदाबाद के नारे भी लगाए. मामला बढ़ते ही मौके पर पुलिस पहुंची और दोनों गुटों के लोगों को शांत कराया. इसके सुछ देर बाद मामला शांत हो गया. 


ये भी पढ़ें-Baba Siddique के हत्यारों ने कहां ली थी गोली चलाने की ट्रेनिंग? पुलिस ने किया खुलासा


घटना का वीडियो वायरल 
वायरल वीडियो में देखा गया कि यूनिवर्सिटी में भारी भीड़ जमा है और इसी दौरान अफरा-तफरी मच गई. वीडियो में कई लड़के-लड़कियां बैग टांगे कैंपस में घूमते दिख रहे हैं और पीछे से 'फिलिस्तीन जिंदाबाद' के नारे सुनाई दे रहे हैं. बता दें कि जामिया में पहले भी ऐसे विवाद हो चुके हैं. 

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.