Class के अंदर आया हार्ट अटैक, 8वीं में पढ़ने वाली लड़की की मौत, घरवालों ने स्कूल पर लगाया आरोप

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Jan 20, 2023, 10:53 AM IST

Heart Attack

Gujarat Heart Attack Case: गुजरात के राजकोट में स्कूल में हार्ट अटैक आने के बाद एक लड़की की जान चली गई.

डीएनए हिंदी: गुजरात के राजकोट जिले के एक स्कूल में ही लड़की की मौत हो गई. स्कूल में पढ़ाई के दौरान 8वीं कक्षा की लड़की को हार्ट अटैक आया और उसकी जान चली गई. अब लड़की के परिजन ने स्कूल मैनेजमेंट पर आरोप लगाए हैं और उसे ही लड़की की मौत के लिए जिम्मेदार ठहराया है. खबरों के मुताबिक, यह घटना राजकोट के श्री अमृतलाल वीरचंद जसानी स्कूल का है.

बताया गया है कि क्लास चल रही थी और अचानक ही 8वीं कक्षा में पढ़ने वाली रिया गिर पड़ी. रिया ने बताया कि उसे बेचैनी हो रही है. आनन-फानन में स्कूल के लोग उसे अस्पताल ले गए. अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने बताया कि रिया की मौत हो चुकी है. डॉक्टरों की प्राथमिक जांच में यह मामला हार्ट अटैक से मौत का है.

यह भी पढ़ें- थूक लगाकर नसीरुद्दीन बना रहा था तंदूरी रोटी, वीडियो वायरल होने पर पुलिस ने किया गिरफ्तार

'ठंड लगने की वजह से आया हार्ट अटैक'
अब रिया के माता-पिता स्कूल पर आरोप लगा रहे हैं. उनका कहना है कि रिया को पहले से कोई बीमारी नहीं थी. उनका कहना है कि स्कूल में रिया को ठंड लग गई इसी की वजह से उसे हार्ट अटैक आया. रिया के परिजन का आरोप है कि स्कूल ने तुरंत ट्रीटमेंट का कोई इंतजाम नहीं किया इसलिए उसकी जान चली गई.

यह भी पढ़ें- लड़कियों ने साथ में डांस करने से रोका, दंबगों ने 10 साल की लड़की को पेट्रोल डालकर जला दिया

रिया के घरवालों का कहना है कि अगर स्कूल ने अपना समय 7:30 बजे से बदलकर 8:30 कर दिया होता तो रिया को ठंड नहीं लगती और उसकी मौत नहीं होती. साथ ही, उनका यह भी कहना है कि स्कूल ने जो स्वेटर बच्चों के लिए तय किए थे वे शीतलहर से बच्चों को बचाने के लिए काफी नहीं थे. गुजरात सरकार ने इस मामले में स्कूल प्रशासन से रिपोर्ट मांगी है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.