Himachal: Kullu की मणिकर्ण घाटी में फटा बादल, चोज गांव में भारी नुकसान, कई लोग लापता

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Jul 06, 2022, 11:37 AM IST

हिमाचल प्रदेश में फटा बादल

Cloudburst in Kullu: हिमाचल प्रदेश की मणिकर्ण घाटी में बादल फटने की वजह से काफी नुकसान हुआ है. बादल फटने की वजह से कई मकान और एक कैंपिंग साइट के बह जाने की खबर है.

डीएनए हिंदी: हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले की मणिकर्ण घाटी में बादल फट गया है. बादल फटने की वजह से मणिकर्ण घाटी के चोज गांव को भारी नुकसान की खबर है. बादल फटने की वजह से चोज गांव में 3 मकान  और 2 कैंपिंग साइट बह गए हैं. इसके अलावा यहां के 4 लोग लापता बताए जा रहे हैं.

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, जो लोग लापता है उनके पहचान हिमाचल प्रदेश के सुंदरनगर निवासी रोहित, धर्मशाला निवासी राहुल, बंजार निवासी अर्जुन और पुष्कर राजस्थान के रहने वाले कपिल के रूप में हुई है. इसके अलावा बादल फटने की वजह से कुल्लू के मलाणा पावर प्रोजेक्ट 2 के डैम साइट पर प्रोजेक्ट बिल्डिंग को भी नुकसान पहुंचा है. बिल्डिंग से 25 से ज्यादा लोगों को रेस्क्यू टीम ने सुरक्षित निकाल लिया है.

naggar-himachal-tourism-story-sushma-gupta-4018758/embed frameborder="0" allow="accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture" allowfullscreen>

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

himachal pradesh Kullu Cloud Burst