'200 की स्पीड से आ रही थी दूसरी कार, अगर मेरा ड्राइवर ब्रेक नहीं लगाता तो...' एक्सीडेंट पर बोलीं ममता बनर्जी

रईश खान | Updated:Jan 24, 2024, 08:59 PM IST

West Bengal CM mamata banerjee
 

Mamata Banerjee Car Accident: सीएम ममता बनर्जी ने कहा कि दूसरी ओर से एक गाड़ी 200 की स्पीड से आ रही थी. समय रहते मेरे ड्राइवर ने ब्रेक लगा दिए. जिससे मेरी जान बच गई.

डीएनए हिंदी: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की कार बुधवार को हादसे का शिकार हो गई. इसमें सीएम ममता बनर्जी के सिर पर चोट आई. यह हादसा उस वक्त हुआ जब मुख्यमंत्री बर्धमान में एक बैठक कर कोलकाता लौट रही थीं. इस घटना को लेकर सीएम ममता बनर्जी का अब बयान आया है. उन्होंने कहा कि लोगों की दुआ के कारण में सुरक्षित हूं. अगर मेरा ड्राइवर समय पर ब्रेक नहीं लगाता तो शायद मैं जिंदा नहीं बच पाती.

हादसे के बाद सीएम ममता बनर्जी ने कहा कि जब मेरा काफिला सड़क से गुजर रहा था, तभी दूसरी ओर से लगभग 200 की स्पीड से एक गाड़ी काफिले में जा घुसी. वह मेरी कार से टकराने वाला था, लेकिन मेरे ड्राइवर ने तुरंत ब्रेक लगा दी. जिसकी वजह से मेरा सिर गाड़ी के डैशबोर्ड से टकरा गया. इससे मेरे माथे में चोट लग गई. उन्होंने कहा कि अगर मेरे ड्राइवर ने ब्रेक नहीं लगाया होता तो शायद मैं नहीं बच पाती. लोगों के आशीर्वाद से मैं सुरक्षित हूं.

किस वजह से हुआ हादसा?
एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि हादसे के वक्त सीएम ममता बनर्जी ड्राइवर के बगल वाली सीट पर आगे बैठी थीं. जिससे उनका सिर विंडस्क्रीन से टकरा गया. इस कारण वह घायल हो गईं. उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री बर्धमान में प्रशासनिक समीक्षा बैठक करके कोलकाता लौट रही थीं. लेकिन रास्ते में बिजबिलिटी कम होने और कोहरा होने की वजह से यह हादसा हो गया.

TMC अकेले लड़ेगी लोकसभा चुनाव 
बता दें कि लोकसभा चुनाव से सीएम ममता बनर्जी काफी एक्टिव दिख रही हैं. वह लगातार संसदीय क्षेत्रों का दौरा कर रही हैं. ममता ने बुधवार को विपक्षी गठबंधन इंडिया को झटका देते हुए ऐलान किया कि TMC पश्चिम बंगाल में अकेले लोकसभा चुनाव लड़ेगी. ममता ने कहा कि मैंने कांग्रेस को सीटों के बंटवारे पर एक प्रस्ताव दिया था, लेकिन उन्होंने शुरू में ही इसे नकार दिया. हमारी पार्टी ने अब बंगाल में अकेले चुनाव लड़ने का फैसला किया है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

CM mamata banerjee Mamata Banerjee Accident West Bengal News