डीएनए हिंदीः उत्तर प्रदेश सरकार ने सभी जिलों के मंडलायुक्तों और डीएम को दिशा-निर्देश जारी कर चैत्र नवरात्रि को धूमधाम से मनाने के लिए कहा है. रिपोर्ट के अनुसार सरकार ने सभी जिलों के देवी मंदिरों व शक्तिपीठों में दुर्गा सप्तशती का पाठ और देवी जागरण करवाने का निर्देश दिया है. इसके साथ ही झांकियों और अखंड रामायण पाठ का भी आयोजन करने के लिए कहा गया है. उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार की ओर से इसके लिए पैसे भी दिए जाएंगे.
22 मार्च से 31 मार्च तक चलने वाले चैत्र नवरात्रि को लेकर सभी अधिकारियों को 21 मार्च तक तैयारियों को पूरा करने के लिए कहा गया है. इसके साथ ही जिन मंदिरों में कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा उसका नाम, पता, फोटो और मंदिर प्रबंधन के टीम का कॉन्टैक्ट डिटेल भी साझा करने के लिए कहा गया है.
यह भी पढ़ें- बीवी ने पूछा UP का हाल तो बोले नितिन गडकरी, 'वहां तो योगी जी भगवान कृष्ण की तरह...'
लड़कियों की भागीदारी पर दिया जाएगा जोर
उत्तर प्रदेश सरकार ने सभी कार्यक्रम को सफलतापूर्वक करवाने के लिए दो नोडल अधिकारियों की भी नियुक्ति की है. इसके साथ ही इसमें महिलाओं और लड़कियों की भागीदारी पर जोर दिया गया है. मंदिरों में आयोजित होने वाले सभी कार्यक्रमों की फोटो कल्चरल डिपार्टमेंट के वेबसाइट पर अपलोड की जाएगी.
यह भी पढ़ें- भोपाल गैस त्रासदी के पीड़ितों को मिलेगा बढ़ा हुआ मुआवजा? सुप्रीम कोर्ट आज करेगा फैसला
प्रस्तुति देने वाले कलाकारों को मिलेंगे पैसे
रिपोर्ट के मुताबिक इसके सभी कार्यक्रम को सही तरीके से करवाने के लिए प्रत्येक तहसील और जिला स्तर पर आयोजन कमेटी का गठन किया जाएगा. इसके अलावा जिला मजिस्ट्रेट की अध्यक्षता में भी एक कमेटी बनाई जाएगी जो इन कार्यक्रमों में प्रस्तुती देने वाले कलाकारों का चयन करेगी. प्रस्तुति देने वाले सभी कलाकारों को पैसे दिए जाएंगे जिसमें हर जिले के लिए 1 लाख रुपये आवंटित किए गए.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.