UP News: उत्तर प्रदेश में सरकारी कर्मचारियों को CM Yogi ने दिया तोहफा, मिली 3 दिन की छुट्टी  

| Updated: Oct 10, 2024, 06:28 PM IST

3 दिन की छुट्टी का किया गया ऐलान

UP 3 Days Holiday: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश के सरकारी कर्मचारियों को त्योहारों के मौके में तोहफा दिया है. सरकारी कर्मियों को 3 दिन की छुट्टी मिलेगी.  

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश के सरकारी कर्मचारियों को त्योहारों के मौके में खुश कर दिया है. सरकारी कर्मियों को नवमी के दिन (11 अक्टूबर) को छुट्टी देने का ऐलान किया गया है. अब शुक्रवार और शनिवार के साथ रविवार को मिलाकर एक सात 3 दिन की छुट्टी सरकारी कर्मियों को मिलेगी. मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से इस बारे में अधिसूचना जारी कर दी गई है. राज्य में आवश्यक सेवाओं को छोड़कर सभी विभागों के लिए छुट्टी का ऐलान किया गया है.   

नवमी के दिन किया गया छुट्टी का ऐलान 
मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से नवमी के दिन छुट्टी की अधिसूचना जारी की गई है. सीएम दफ्तर (Yogi Adityanath) की ओर से जारी नोटिस में कहा गया है कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नवमी के अवसर पर आवश्यक सेवाओं को छोड़कर राज्य सरकार के विभिन्न विभागों के लिए अवकाश घोषित किया जा रहा है. शुक्रवार नवमी के दिन परिषदीय विद्यालय बंद रहेंगे और बेसिक शिक्षा विभाग ने इस संदर्भ में आदेश जारी कर दिया है.


यह भी पढ़ें: 'रतन टाटा से US के एक होटल में हुई थी मुलाकात', अखिलेश यादव ने सुनाया 9 साल पहले का किस्सा


उत्तर प्रदेश में अब सरकारी कर्मचारियों को इस तरह से लगातार 3 दिन की छुट्टी मिलेगी. इससे दूर-दराज में रहने वाले कर्मचारियों के पास घर जाने का मौका होगा. नवमी के दिन प्रदेश के अलग-अलग शहरों में कई तरह के कार्यक्रम भी आयोजित होते हैं. सीएम योगी ने त्योहार के मौसम में नवमी की छुट्टी का ऐलान कर आम लोगों को बड़ी राहत दी है.


यह भी पढ़ें: दिल्ली में बढ़ा विधायक फंड, AAP ने LG पर फिर लगाया घटिया राजनीति का आरोप


ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.