'राष्ट्र और धर्म की रक्षा के लिए हिंसा करनी पड़े तो धर्मसम्मत मान्य', ऐसा क्यों बोल गए CM योगी

सुमित तिवारी | Updated:Oct 08, 2024, 10:29 AM IST

Yogi Adityanath

गाजियाबाद में एक धार्मिक कार्यक्रम के दौरान सीएम योगी ने कहा है कि 'राष्ट्र और धर्म की रक्षा के लिए हिंसा करनी पड़े तो यह धर्म सम्मत है.' उन्होंने इसको लेकर ट्वीट भी किया है आइए जानते हैं उन्होंने क्या कहा

कुशीनगर जिले में मां दुर्गा की प्रतिमा ले जाते समय कुछ लोगों ने पथराव का मामला सामने आया है. इस घटना में कई लोग घायल हो गए हैं और मां दुर्गा की प्रतिमाएं भी छतिग्रस्त हो गई है. फिलहाल घटनास्थल पर कई थानों की पुलिस पहुंच गई हैं और स्थिति को काबू में कर लिया है. इसी बीच सूबे के मुख्यमंत्री का एक बयान सामने आया है. 
 
'हिंदू धर्म किसी का अंत नहीं चाहता'- योगी

सीएम योगी ने ट्वीट कर कहा है कि 'हिंदू धर्म किसी का अंत नहीं चाहता है. वह अहिंसा परमो धर्मः के साथ ही धर्म हिंसा तथैव च की भी बात करता है. यानी सेवा के कार्य से जुड़ें. दीन-दुखियों की सेवा के लिए जीवन समर्पित करें, लेकिन राष्ट्र-धर्म की रक्षा और निर्दोषों को बचाने के लिए हिंसा करनी पड़े तो यह धर्म सम्मत है.'


ये भी पढ़ें- पहले पोस्टल बैलेट, फिर EVM... हरियाणा में किसके सिर सजेगा ताज? जानें काउंटिंग से जुड़ी 5 बड़ी बातें


सीएम योगी ने दी चेतावनी
साथ ही उन्होंने कहा कि समाज का एक निश्चित वर्ग हिंदू देवी-देवताओं के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी करना और मूर्तियों को तोड़ना अपना अधिकार मानता है. प्रदेश सरकार ऐसे लोगों को चेतावनी देता है कि ये लोग सुधर जाए नहीं तो प्रशासन इनसे सख्ती से निपटेगा. योगी आदित्यनाथ ने चेतावनी दी, 'कोई भी कानून अपने हाथ में लेने की कोशिश न करे. जो लोग ऐसा करेंगे उन्हें सख्त कानूनी परिणाम भुगतने होंगे.'

एकता और अखंडता को चुनौती न दे 
मुख्यमंत्री योगी की यह टिप्पणी गाजियाबाद स्थित डासना मंदिर के महंत यति नरसिंहानंद की विवादित टिप्पणी के बाद समुदाय विशेष द्वारा किए गए उग्र विरोध प्रदर्शनों के बीच आई है. उन्होंने आगे कहा, 'हालांकि अगर देश की एकता और अखंडता को चुनौती दी जाती है या इसकी सीमाओं पर अतिक्रमण किया जाता है, तो धर्म हिंसा तथैव च का सिद्धांत देश की सुरक्षा और संप्रभुता के लिए आवश्यक कार्रवाई का समर्थन करता है.'

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Yogi Adityanath Bharat Sevashram Sangh ghaziabad Uttar Pradesh