डीएनए हिंदी: स्वर कोकिला और सुर साम्राज्ञी जैसे विशेषणों से प्रख्यात दिवंगत गायिका और लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar Chowk) का आज जन्मदिन है. लता मंगेशकर को श्रद्धांजलि देने के लिए यूपी सरकार ने 'राम नगरी' अयोध्या में उनके नाम से एक विशेष चौक का निर्माण करवाया है. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) र मोदी सरकार में मंत्री जी किशन रेड्डी आज इस चौक का उद्धाटन करेंगे. इस लोकार्पण समारोह में लता मंगेशकर के भतीजे व बहू भी मौजूद होंगे.
अयोध्या में भारत रत्न स्वर कोकिला को इस लता मंगेशकर चौक के जरिए एक बड़ी श्रद्धांजलि दी जाएगी. इस लोकार्पण कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी अपना वीडियो संदेश देंगे. यह लोकार्पण समारोह सुबह 10:50 बजे शुरू होगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिवंगत गायिका लता मंगेशकर को उनकी जयंती पर याद करते हुए कहा, "मुझे खुशी है कि आज अयोध्या में एक चौक का नाम उनके नाम पर रखा जाएगा."
PFI के अलावा इन संगठनों पर भी हुआ एक्शन, देखिए पूरी लिस्ट
क्या हैं इसकी खासितयतें
लता मंगेशकर चौक की खासियत की बात की जाए तो यह चौक 7.9 करोड़ रुपये की लागत से तैयार हुआ है. लता दीदी के इस स्मृति चौक पर लता मंगेशकर द्वारा गाए गए भजन गूंजेंगे. इस चौक की पहचान मां शारदा की वीणा होगी. इस वीणा की लंबाई 10.8 मीटर और ऊंचाई 12 मीटर है. वहीं इस वीणा का वजन 14 टन हैं जिसे बनाने में 70 लोगों की मेहनत लगी है.
लता मंगेशकर चौक की यह वीणा कांस्य एवं स्टेनलेस स्टील से एक माह में बनाकर तैयार की गई है. इस वीणा का डिजाइन पद्म पुरस्कार सम्मानित राम सुतार ने तैयार किया है. इस चौक में वीणा के साथ-साथ अन्य शास्त्रीय वाद्य यंत्र भी प्रदर्शित किए गए हैं जिसमें लता जी के जीवन और व्यक्तित्व को चौक में दर्शाया गया है.
कांग्रेस अध्यक्ष की रेस में आया इन नेताओं का नाम, अशोक गहलोत की बगावत से आहत आलाकमान
आमंत्रित किए गए हैं विशेष अतिथि
इस कार्यक्रम को लेकर अयोध्या डीएम नीतीश कुमार ने कहा कि लता मंगेशकर चौराहे का उद्घाटन होना है. केंद्रीय मंत्री भारत सरकार के साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहेंगे. इसके अलावा इस दौरान भी गणमान्य लोग मौजूद रहेंगे. अयोध्या के साधु-संत भी मौजूद रहेंगे. डीएम नीतीश कुमार ने कहा कि लता मंगेशकर के परिवार के लोग भी आएंगे. उन लोगों को भी आमंत्रित किया गया है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.