Cold Wave: अभी और खून जमाएगी ठंड, दिल्ली समेत इन राज्यों के लिए IMD ने जारी किया रेड अलर्ट

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Jan 07, 2023, 09:05 PM IST

Weather Update: राजस्थान, दिल्ली, उत्तर प्रदेश में ठंड बढ़ने की संभावना हैं जिसके चलते

डीएनए हिंदी: राजधानी दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत में हाड़ कंपा देने वालाी ठंड जारी है. राजस्थान उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश के कई इलाकों में पारा तेजी से नीचे जाता दिख रहा है. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के कई इलाकों में कोहरा बढ़ रहा है. कोहरे स कुछ राहत भले ही मिली हो मगर तापमान तो और ज्यादा नीचे गिरा है. जानकारी के मुताबिक तापमान घटने के कारण पंजाब, हरियाणा, पश्चिमी यूपी, राजस्थान और दिल्ली में अगले 24 घंटे के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है क्योंकि संभावना है कि अभी तापमान और गिर सकता है.

इस मामले में IMD के वैज्ञानिक डॉ. आरके जेनामणि ने अहम जानकारी दी है. आरके जेनामणि ने बताया है कि दिल्ली में शीतलहर बढ़ी है. शनिवार को दिल्ली में सबसे कम तापमान दिल्ली यूनिवर्सिटी के पास 1.5 डिग्री दर्ज किया गया. इसके अलावा लोधी रोड में 2.0 और सफदरजंग में 2.2 डिग्री दर्ज हुआ.

Winter Vacation: बढ़ती ठंड में बच्चों की बल्ले-बल्ले, एक हफ्ते के लिए बढ़ गईं स्कूलों की छुट्टियां

जम्मू कश्मीर में जारी है ठंड

IMD के वैज्ञानिक ने बताया है कि राजधानी और उसके आसपास के इलाकों में 9 जनवरी के बाद तापमान में बढ़ोत्तरी हो सकती है. खास बात यह है कि जम्मू कश्मीर में ठंड से लोगों को थोड़ी राहत मिली है. अधिकारियों ने बताया कि श्रीनगर में शुक्रवार रात को न्यूनतम तापमान शून्य से 1.4 डिग्री सेल्सियस नीचे रहा. उससे पिछली रात यह शून्य से 5.5 डिग्री सेल्सियस नीचे था.

जिम में वर्कआउट के दौरान डॉक्टर की हार्ट अटैक से हुई मौत, घटना CCTV कैमरे में कैद

पंजाब  में हुई बच्चों की छुट्टियां

दिल्ली के अलावा पंजाब में भी तेजी से ठंडा हो रहा है. राज्य में घना कोहरा और कड़ाके की ठंड के कारण पंजाब सरकार ने सरकारी, सहायता प्राप्त, मान्यता प्राप्त, निजी और सहायता प्राप्त स्कूलों की पहली कक्षा से 7वीं कक्षा के छात्रों की छुट्टियां 14 जनवरी तक बढ़ा दी हैं. इस मामले में स्कूल शिक्षा मंत्री पंजाब हरजोत सिंह बैंस ने शनिवार को बताया कि राज्य के सभी स्कूलों की 8वीं कक्षा से 12वीं कक्षा की समय सारणी पूर्व घोषित किए अनुसार 9 जनवरी को लगनी शुरू हो जाएंगी. 

मौसम विभाग के अनुसार अगले चार दिन तक मौसम खुश्क रहने और कुछ स्थानों पर घना कोहरा पड़ने के आसार हैं. अगले 24 घंटों में शीतलहर  और घना कोहरा रहने की आशंका है. पंजाब में भीषण ठंड का प्रकोप रहने से पारा 4 से 6 डिग्री और हरियाणा में न्यूनतम पारा 2 डिग्री से 6 डिग्री के बीच रहा था. 

Air India फ्लाइट में महिला पर पेशाब करने वाले शंकर मिश्रा को 14 दिन की न्यायिक हिरासत  

मध्य प्रदेश में भी 0 पहुंचा पारा

मध्य प्रदेश में भी अन्य राज्यों की तरह शीतलहर का प्रकोप जारी है. छतरपुर जिले के नौगांव में पारा आज दूसरे दिन भी 0 के करीब रहा. यहां न्यूनतम तापमान 0.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. इसके साथ ही पर्यटन स्थल खजुराहो और उमरिया में भी कड़ाके की ठंड हैं, जहां पारा 2 डिग्री के नीचे पहुंच गया था. मौसम विज्ञान कार्यालय भोपाल के वैज्ञानिकों ने बताया कि नए साल के प्रारंभ से कड़ाके की ठंड का जो सिलसिला शुरू हुआ, वह अब भी थमने का नाम नहीं ले रहा है। पिछले चौबीस घंटों के दौरान प्रदेश का मौसम आमतौर पर शुष्क रहा है और आने वाले दिनों में मौसम और गिर रहा है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Cold Wave Alert Delhi Weather