Cold Wave Alert: Delhi में लौट आई शीतलहर, जानिए कहां कैसा रहने वाला है ठंड का हाल

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Jan 14, 2023, 09:33 AM IST

Delhi Cold Wave

Delhi NCR Weather Update: मकर संक्रांति से ठीक पहले दिल्ली-एनसीआर में एक बार से कड़ाके की ठंड पड़ने लगी है. मौसम विभाग के मुताबिक, शीत लहर पड़ेगी.

डीएनए हिंदी: देश की राजधानी दिल्ली में शीतलहर (Cold Wave in Delhi) एक बार फिर लौट आई है. तीन-चार दिन ठंड में कमी आने से लोगों ने राहत की सांस ली थी. अब एक बार फिर से पारा नीचे गिर रहा है. मौसम विभाग का अनुमान है कि आने वाले दिनों में तापमान काफी नीचे जाएगा और दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में कड़ाके की ठंड पड़ेगी. ठंड का कहर देखते हुए राजधानी दिल्ली में बेघर लोगों के लिए रैन बसेरे खोल दिए गए हैं. इन रैन बसेरों में लोगों के रात में सोने का इंतजाम किया गया है.

मौसम विभाग का अनुमान है कि आज यानी शनिवार को दिल्ली-एनसीआर के लोगों को धूप के दर्शन नहीं होंगे. ज्यादातर इलाकों में बादल छाए रह सकते हैं. इसकी वजह से दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में न्यूनतम तापमान शनिवार को ही 8 डिग्री तक पहुंच सकता है. रविवार और सोमवार तक तापमान में और गिरावट देखी जाएगी. शनिवार सुबह से ही तापमान काफी कम हो गया है. दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में कोहरा भी छाया रहा.

यह भी पढ़ें- दिल्ली में अभी खून जमाएगी ठंड, 0 डिग्री तक जाएगा तापमान? बढ़ सकती है स्कूलों की छुट्टियां

पहाड़ों की बर्फबारी बदलेगी मौसम
शुक्रवार को हिमाच प्रदेश और कश्मीर के कई इलाकों में जोरदार बर्फबारी हुई है. हवाएं लगातार चल रही हैं इस वजह से दिल्ली समेत तमाम मैदानी इलाकों में इसका असर पड़ना तय है. मौसम विभाग का अनुमान है कि सोमवार तक दिल्ली का तापमान काफी कम हो जाएगा. इससे पहले, पिछले 6 दिनों से दिल्ली का तापमान बढ़ रहा था और दिल्ली के लोगों को ठंड से थोड़ी राहत मिली थी.

यह भी पढ़ें- PM Modi को माला पहनाने के लिए इस बच्चे ने तोड़ा था SPG का घेरा, अब बताई मन की बात

शुक्रवार को दिल्ली के सफदरजंग में अधिकतम तापमान 21.5 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया था. वहीं, न्यूनतम तापमान 9.8 डिग्री रहा. आपको बता दें कि 8 जनवरी को दिल्ली का न्यूनतम तापमान 1.9 डिग्री पहुंच गया था जो कि इस सीजन का सबसे कम तापमान था. दिल्ली में ठंड और कोहरे के अलावा खराब हवा ने भी माहौल खराब कर दिया है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.