CUET PG 2024 एंट्रेस एग्जाम का शेड्यूल हो गया जारी, इन-इन तारीखों को होगी परीक्षा

नीलेश मिश्र | Updated:Feb 28, 2024, 07:49 AM IST

Representative Image

CUET PG Exam 2024: NTA ने साल 2024 के CUET PG प्रवेश परीक्षा का पूरी शेड्यूल जारी कर दिया है. परीक्षाएं 11 मार्च से 28 मार्च के बीच आयोजित की जाएंगी.

राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA) ने कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेस टेस्ट (PG) का पूरा शेड्यूल जारी कर दिया है. इस शेड्यूल के मुताबिक, CUET-PG की प्रवेश परीक्षा 11 मार्च से 28 मार्च के बीच आयोजित की जाएगी. इन परीक्षाओं के लिए एनटीए की ओर से 26 फरवरी को अधिसूचना जारी कर दी गई थी. देश के विश्वविद्यालयों के मास्टर्स कोर्सेज में एडमिशन के लिए CUET PG प्रवेश परीक्षा पास करनी होती है. इसी तरह ग्रेजुएशन वाले कोर्सेज के लिए CUET-UG परीक्षा कराई जाती है.

आधिकारिक सूचना के मुताबिक, NTA 11 मार्च से 28 मार्च के बीच CUET-PG 2024 की परीक्षाएं आयोजित करेगा. ये परीक्षाएं कंप्यूटर आधारित होंगी. भारत के सभी राज्यों के साथ-साथ ये परीक्षाएं विदेश के 24 शहरों में भी कराई जाएंगी. शिक्षा मंत्रालय और UGC ने NTA को कहा है कि वह देश के केंद्रीय और राज्य विश्वविद्यालयों और अन्य संस्थानों के पीजी कोर्सेज में एडमिशन के लिए प्रवेश परीक्षा कराए.


यह भी पढ़ें- Gaganyaan के अंतरिक्ष यात्री से शादी कर चुकी हैं लीना, जानिए हैं कौन


Schedule for Common University Entrance Test [CUET(PG)] - 2024: National Testing Agency pic.twitter.com/oBs1jPmNsM

कितने स्टूडेंट देंगे परीक्षा?
यह परीक्षा कुल 44 पालियों में होगी. हर पाली की परीक्षा 105 मिनट की होगी. कुल 157 विषयों के पीजी कोर्सेज में एडमिशन में होने वाली इस परीक्षा के लिए 4 लाख से ज्यादा अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन करवाया है. बता दें कि एक अभ्यर्थी ज्यादा से ज्यादा 4 कोर्स के लिए परीक्षा दे सकता है.

यह भी पढ़ें- हिमाचल में बीजेपी की जीत, CM सुक्खू ने लगाया किडनैपिंग का आरोप

किसी भी तरह की समस्या आने पर NTA की हेल्प डेस्क पर 011 4075 9000 पर फोन कर सकते हैं या फिर cuet-pg@nta.ac.in पर ईमेल कर सकते हैं. परीक्षा देने जा रहे अभ्यर्थी एडमिट कार्ड जारी होने पर इसे https://nta.ac.in और https://pgcuet.samarth.ac.in से डाउनलोड कर सकते हैं. जिस दिन परीक्षा होगी उससे 7 दिन पहले ही एडमिट कार्ड डाउनलोड किए जा सकेंगे.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

CUET PG 2024 CUET NTA