पश्चिम बंगाल में बीजेपी के झंडे पर लगा दिखा कंडोम, भाजपा ने टीएमसी पर लगाया आरोप

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Jun 30, 2023, 06:00 PM IST

BJP Flag Condom bengal news hindi today 

इस घटना को लेकर पश्चिम बंगाल में बीजेपी और टीएमसी के बीच आरोप-प्रत्यारोप जारी है. इस पूरे मामले की पुलिस जांच कर रही है.

डीएनए हिंदी: पश्चिम बंगाल में होने वाले पंचायत चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी (BJP) और तृणमूल कांग्रेस (TMC) के बीच सियासी घमासान जारी है. पंचायत चुनाव से पहले जलपाईगुड़ी से एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही. जिसमें बीजेपी के झंडे पर कंडोम लटकता नजर आ रहा है. बीजेपी ने टीएमसी पर ऐसा करने का आरोप लगाया है.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, यह घटना शिकारपुर गांव की है. जहां बीजेपी के झंडे पर कंडोम लटकाया गया. इस मामले में बीजेपी नेताओं ने टीएमसी पर जमकर हमला बोला है. बीजेपी का आरोप है कि इस तरह की घटिया हरकतें टीएमसी के नेताओं द्वारा ही की गई है. वहीं, बीजेपी किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष नकुल दास ने गुरुवार को इस मामले में स्थानीय थाने में शिकायत दर्ज कराई है. मामला दर्ज करने के बाद पुलिस जांच में लगी हुई है. माहौल को सही रखने के लिए झंडा हटा दिया. 

ये भी पढ़ें- जिस जमीन पर माफिया अतीक अहमद का था कब्जा, उसी पर फ्लैट बनाकर CM योगी ने गरीबों को सौंपे

बीजेपी नेता ने टीएमसी पर लगाए ऐसे आरोप

नकुल दास ने कहा कि सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस ने भगवा झंडे के साथ शर्मनाक कृत्य किया है. इसके साथ उन्होंने कहा कि इस तरह की हरकतें टीएमसी द्वारा ही की जा सकती है क्योंकि पिछले दिनों टीएमसी यूथ विंग के नेता सयानी घोष ने शिवलिंग को कंडोम पहनाया था. उन्होंने कहा कि ऐसा पार्टी को बदनाम करने के लिए किया गया है.

बीजेपी नेताओं ने जताई आपत्ति

बीजेपी के कई प्रवक्ताओं ने इस मामले की निंदा करते हुए कहा कि यह पार्टी की छवि खराब करने और अनावश्यक विवाद पैदा करने के लिए ऐसा किया गया है. जानकारी के लिए बता दें कि स्थानीय अधिकारी इस मामले की जांच कर रहे हैं. पुलिस यह जानने का प्रयास कर रही है कि भाजपा के झंडे पर राजनीतिक कारणों से कंडोम चिपकाया गया था या फिर यौन स्वास्थ्य जैसे सामाजिक मुद्दे पर लोगों का ध्यान दिलाने का एक प्रयास किया गया था.

ये भी पढ़ें- 55 साल के बूढ़े को कोर्ट ने सुनाई 170 साल की कैद, जानिए भारत में कहां का है ये मामला

टीएमसी नेताओं ने दिया जवाब

टीएमसी नेताओं ने इस मामले पर जवाब दिया है. बीजेपी के आरोपों पर टीएमसी का कहना है कि इस मामले की गहन जांच होनी चाहिए. टीएमसी के क्षेत्रीय अध्यक्ष नयन बस आपने कहा कि यह एक शर्मनाक घटना है, हमारी पार्टी इसकी निंदा करती है. बीजेपी के लिए हमें दोषी ठहरा रही है लेकिन हमारी पार्टी द्वारा ऐसा काम नहीं किया गया है. मुझे इस बात पर बिल्कुल भी यकीन नहीं है कि टीएमसी के कार्यकर्ताओं ने इस तरह की हरकत की है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

 

West Bengal West Bengal News TMC bengal bjp bjp news