मेरा मोबाइल डेटा भूत खत्म कर दे रहे हैं, कांग्रेस सांसद के सवाल पर IT मंत्री ने बताया कारण

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Dec 14, 2022, 05:20 PM IST

संसद में खूब हुआ सवाल जवाब

Parliament Winter Session 2022: कांग्रेस के एक सांसद ने IT मंत्री से सवाल पूछा कि रात में डेटा ऑफ करने के बावजूद मोबाइल डेटा खत्म कैसे हो जाता है?

डीएनए हिंदी: क्या आपके साथ भी कभी ऐसा हुआ है कि आपने मोबाइल डेटा (Mobile Data) का इस्तेमाल बहुत कम किया लेकिन 1 या 1.50GB डेटा पूरा का पूरा खत्म हो गया? आप अकेले इसके शिकार नहीं हैं. कांग्रेस सांसद जसबीर सिंह गिल (Jasbir Singh Gill) भी इस समस्या से जूझ रहे हैं. उन्होंने तमाम इंटरनेट यूजर्स की ओर से इस समस्या को संसद में भी उठाया है. जसबीर सिंह गिल ने बुधवार को आईटी मंत्री अश्विनी वैष्णव (IT Minister Ashwini Vaishnav) से पूछा कि जब मैं सोता रहता हूं तो क्या मेरे मोबाइल का डेटा भूत इस्तेमाल कर लेते हैं? इस पर अश्विनी वैष्णव ने उन्हें कांग्रेस सरकार के समय डेटा रीचार्ज की कीमतें याद दिला दीं.

अश्विनी वैष्णव ने बीएसएनल के पुनरुद्धार, दूरसंचार सेवा और 5G के बारे में भी कई बातें कहीं. बता दें कि मोदी सरकार ने 27 जुलाई को बीएसएनएल के लिए 1.64 लाख करोड़ रुपये के पैकेज का ऐलान किया था. अश्विनी वैष्णव ने पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि वे दिन अब चले गए जब बीएसएनएल कुछ मंत्रियों के लिए दुधारू गाय की तरह हुआ करता था. उन्होंने दावा किया कि अब BSNL का रिवाइवल होकर रहेगा.

यह भी पढ़ें- ममता बनर्जी सबसे गरीब, CM Yogi करोड़पति, जानिए कितने अमीर हैं देश के मुख्यमंत्री

रात भर में भूत खत्म कर देता है डेटा?
अश्विनी वैष्णव के तंज से तिलमिलाए कांग्रेस सांसद जसबीर सिंह गिल ने कहा कि आज तो जियो और एयरटेल, आम ग्राहकों को खुलेआम लूट रहे हैं. उन्होंने कहा, 'मैं अपना फोन बंद करके सोता हूं और सुबह उठता हूं तो पता चलता है कि मेरा डेटा खत्म हो गया. क्या इस डेटा का इस्तेमाल भूत कर लेते हैं?'

यह भी पढ़ें- इन राज्यों में बिना इजाजत जांच नहीं कर पाएगी अब CBI, सरकार ने बताई लिस्ट, जानिए इसका मतलब

इस पर अश्विनी वैष्णव ने जवाब दिया, 'जब कांग्रेस की सरकार थी तब डेटा के लिए कितना पैसा देना पड़ता था? आप भूतों की बात तो कर रहे हैं लेकिन वही भूत 1 GB डेटा के लिए 200 रुपये ले लिया करते थे. आज 20 रुपये से भी कम में 1 GB डेटा मिल रहा है.' उन्होंने कांग्रेस पर आरोप लगाए कि यूपी सरकार के दौरान BSNL के बहुत सारे फंड डायवर्ट किए गए इसलिए यह कंपनी बहुत बुरे दौर से गुजरी.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.   

Ashwini Vaishnav Mobile Data Winter Session 2022 Parliament Session