आज से कांग्रेस का 85वां महाधिवेशन, क्या छत्तीसगढ़ से निकलेगा 2024 की जीत का फॉर्मूला?

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Feb 24, 2023, 09:07 AM IST

Congress Plenary Session

Congress Plenary Session Updates: कांग्रेस पार्टी छत्तीसगढ़ के रायपुर में अपने 85वें महाधिवेशन का आयोजन कर रही है.

डीएनए हिंदी: कांग्रेस पार्टी की 3 दिवसीय 85वां महाधिवेशन आज छत्तीसगढ़ में शुरू होगा. इस महाधिवेशन में कांग्रेस वर्किंग कमेटी का चुनाव होगा. साथ ही, 2024 के लोकसभा चुनाव और आगामी विधानसभा चुनावों की रूपरेखा भी तय की जाएगी. कांग्रेस नेताओं का कहना है कि इसी महाधिवेशन में तय होगा कि भारत 2024 में किस दिशा में जाएगा. कांग्रेस नेता राहुल गांधी, प्रियंका गांधी समेत तमाम दिग्गज इस कार्यक्रम में शिरकत करेंगे. अगले साल चुनावों का सामना करने जा रहे छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल के लिए भी यह आयोजन काफी अहम होने वाला है.

इस महाधिवेशन के पहले दिन पार्टी की संचालन समिति, कांग्रेस वर्किंग कमेटी (सीडब्ल्यूसी) के आधे सदस्यों के चुनाव के संदर्भ में फैसला करेगी. पार्टी के 85वें महाधिवेशन के पहले दिन कांग्रेस की विषय संबंधी समिति राजनीति, अर्थव्यवस्था, अंतरराष्ट्रीय मामलों, कृषि, सामाजिक न्याय और युवा एवं शिक्षा संबंधी प्रस्तावों पर विचार करेगी. गुरुवार को कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने कहा था कि अगर पार्टी की संचालन समिति 24 फरवरी को अपनी बैठक में कांग्रेस कार्य समिति का चुनाव कराने का फैसला करती है तो चुनाव कराया जाएगा और इसके लिए तैयारियां पूरी हो चुकी हैं.

यह भी पढ़ें- 'आतंक को उद्योग बनाने वाला देश नहीं हो सकता अमीर' पाकिस्तान की 'गरीबी' पर जयशंकर का तंज 

CWC में युवाओं की एंट्री की मांग
जयराम रमेश ने कहा था, 'कांग्रेस एकमात्र ऐसी पार्टी है जहां अध्यक्ष पद का भी चुनाव हुआ है जबकि किसी दूसरी पार्टी में संगठन के पदों के लिए चुनाव नहीं होता.' कांग्रेस ने आधिकारिक रूप से यह टिप्पणी उस वक्त की है जब कुछ दिनों पहले ही कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम ने कहा था कि सीडब्ल्यूसी के आधे सदस्यों का चुनाव होना चाहिए और पार्टी की इस शीर्ष नीति निर्धारक इकाई में नौजवानों को मौका मिलना चाहिए.

कांग्रेस के संविधान के अनुसार, सीडब्ल्यूसी के कुल 25 सदस्यों में से 12 सदस्यों का चुनाव होता है और 11 सदस्यों को पार्टी अध्यक्ष द्वारा मनोनीत किया जाता है. कांग्रेस अध्यक्ष और कांग्रेस संसदीय दल का नेता सीडब्ल्यूसी का स्वत: सदस्य होता है. जयराम रमेश ने महाधिवेशन के कार्यक्रम का ब्यौरा देते हुए बताया, '25 फरवरी को राजनीतिक, आर्थिक और अंतरराष्ट्रीय मामलों से जुड़े प्रस्तावों पर चर्चा होगी और 26 फरवरी को कृषि, सामजिक न्याय और युवा एवं शिक्षा मामलों के प्रस्तावों पर चर्चा की जाएगी. इसके अलावा 26 फरवरी को 2 बजे कांग्रेस अध्यक्ष का भाषण होगा तथा चार बजे जनसभा होगी.'

यह भी पढ़ें- सबसे बड़ा वादा निभाएंगे तेजस्वी यादव, बिहार में 3 लाख सरकारी टीचर्स की भर्ती का रास्ता साफ 

2024 के लोकसभा चुनाव के तय होगी रणनीति
कांग्रेस इस महाधिवेशन में 2024 के लोकसभा चुनाव में व्यापक विपक्षी एकजुटता के संदर्भ में अपना रुख स्पष्ट करेगी. इस महाधिवेशन में कांग्रेस ने करीब 15,000 लोगों को आंमत्रित किया गया है, जिनमें डेलीगेट (प्रतिनिधि) होंगे. जिला कांग्रेस अध्यक्ष विशेष डेलीगेट होंगे. कन्याकुमारी से कश्मीर तक पदयात्रा करने वाले सभी 'भारत यात्री' और पार्टी के अग्रिम संगठनों और विभागों के पदाधिकारी विशेष आमंत्रित सदस्य होंगे. 

कांग्रेस के मुताबिक, महाधिवेशन में 1,338 निर्वाचित एआईसीसी (अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी) सदस्य होंगे, 487 सहयोजित (को-ऑप्टेड) एआईसीसी सदस्य होंगे, 9,915 निर्वाचित पीसीसी (प्रदेश कांग्रेस कमेटी) सदस्य होंगे तथा करीब 3,000 सहयोजित (को-ऑप्टेड) पीसीसी सदस्य होंगे. 'भारत जोड़ो यात्रा' को लेकर मिली प्रतिक्रिया से उत्साहित कांग्रेस ने इस पूर्ण अधिवेशन का टैगलाइन 'हाथ से हाथ जोड़ो' रखा है.

यह भी पढ़ें- नोटबंदी से मोदी सरकार ने कितने रुपये और कितनी अघोषित संपत्ति पकड़ी, अब जाकर मिला जवाब 

इस महाधिवेशन में भाग ले रहे एआईसीसी सदस्यों में सामान्य श्रेणी से 704, अल्पसंख्यक समुदाय से 228, ओबीसी (अन्य पिछड़ा वर्ग) समुदाय से 381, अनुसूचित जाति से 192, अनुसूचित जनजाति से 133 लोग, 235 महिलाएं और 50 साल से कम उम्र के 501 लोग होंगे. मल्लिकार्जुन खरगे के कांग्रेस अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार पार्टी का महाधिवेशन हो रहा है. कांग्रेस का पिछला महाधिवेशन 2018 में दिल्ली में हुआ था.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.