कांग्रेस ने राहुल गांधी के खिलाफ विवादित बयानों का हवाला देते हुए मोदी सरकार पर बड़ा आरोप लगाया. कांग्रेस ने कहा कि केंद्र सरकार लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष के खिलाफ नफरत और हिंसा भड़का रही है. यह उनके जीवन को खतरे में डालने की साजिश है. कांग्रेस नेता अभिषेक सिंघवी ने कहा कि राहुल गांधी के खिलाफ हिंसक और नफरत वाले बयान देने वाले नेताओं को कानूनी रूप से जवाब दिया जाएगा.
अभिषेक सिंघवी ने कहा कि बेहतर होता कि सरकार इस मामले में खुद कदम उठाती. भाजपा नेताओं की राहुल गांधी के खिलाफ विवादित टिप्पणी उनके जीवन को खतरे में डालने की एक सोची समझी साजिश है. ये हिंसा और जंगलराज वाली राजनीति है, जिसकी परिभाषा में सिर्फ भय और घृणा है.’
'BJP में हिंसक भाषण ही आगे बढ़ने का जरिया'
उन्होंने कहा, ‘सच्चाई ये है कि बीजेपी में ऐसे हिंसक भाषण ही आगे बढ़ने का जरिया हैं. लेकिन, हम हर कानूनी तरीके का प्रयोग करेंगे और ऐसे लोगों को सजा दिलवाएंगे.’ सिंघवी का कहना था, ‘लोकतंत्र लोकतांत्रिक प्रतिक्रिया की मांग करता है. यह देर से आ सकता है, लेकिन यह आएगा. यह साबित करता है कि राहुल गांधी जी के खिलाफ भाजपा की धमकियां उन्हें और मजबूत बनाएंगी.'
कांग्रेस ने आरोप लगाया कि सरकार विपक्ष के नेता राहुल गांधी के खिलाफ नफरत और हिंसा भड़का रही है, जो न केवल सत्तारूढ़ दल के लिए बल्कि भारतीय लोकतंत्र के लिए भी एक त्रासदी है. उन्होंने कहा, ‘देरी के बावजूद, उन लोगों के लिए फैसले का दिन नजदीक है, जो अपने संवैधानिक पदों के लायक नहीं हैं.’
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.