Illegal Goa bar row: बेटी पर 4 महीने पहले के बयान पर घिरीं स्मृति ईरानी, अब कांग्रेस क्यों बना रही है निशाना? ये है वजह

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Jul 23, 2022, 10:08 PM IST

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी और कांग्रेस नेता पवन खेड़ा. (फोटो-PTI)

Smriti Irani: कांग्रेस आरोप लगा रही है कि स्मृति ईरानी की बेटी गोवा में अवैध बार चला रही हैं. कांग्रेस ने मांग की है कि उन्हें मोदी कैबिनेट से बर्खास्त किया जाए. केंद्रीय मंत्री ने सभी आरोपों पर चुप्पी तोड़ी है और कांग्रेस पर कड़ा पलटवार किया है.

डीएनए हिंदी: कांग्रेस (Congress) ने केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी (Smriti Irani) की बेटी पर गोवा में 'अवैध बार' (Illegal Bar) चलाने का आरोप लगाया है. कांग्रेस ने शनिवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) को अपने मंत्रिमंडल (Modi Cabinet) से स्मृति ईरानी को बर्खास्त करना चाहिए. स्मृति ईरानी ने कांग्रेस के इस आरोप को दुर्भावनापूर्ण करार देते हुए दावा किया कि नेशनल हेराल्ड (National Herald) मामले में सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) और राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की '5,000 करोड़ रुपये की लूट' पर उनके मुखर रुख के कारण उनकी बेटी को निशाना बनाया गया है.

कांग्रेस (Congress) के मीडिया और प्रचार प्रमुख पवन खेड़ा (Pawan Khera) ने  एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा,'केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के परिवार पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगे हैं. गोवा में उनकी बेटी द्वारा चलाए जा रहे रेस्त्रां पर शराब परोसने के लिए फ़र्ज़ी लाइसेंस जारी करवाने का आरोप लगा है और यह कोई सूत्रों के हवाले से या एजेंसियों द्वारा राजनीतिक प्रतिशोध लेने के लिए लगाया गया आरोप नहीं है, बल्कि सूचना का अधिकार (RTI) के तहत प्राप्त जानकारी में खुलासा हुआ है.' 

Congress Attacked Smriti Irani: स्मृति ईरानी की बेटी के अवैध बार पर हमलावर कांग्रेस, PM Modi से मांगा जवाब



डांस बार पर क्यों घिरी हैं स्मृति ईरानी?

पवन खेड़ा ने दावा किया, 'केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी की बेटी ने अपने ‘सिली सोल्स कैफे एंड बार’ के लिए फ़र्ज़ी दस्तावेज़ देकर 'बार लाइसेंस' जारी करवाए. 22 जून 2022 को लाइसेंस के रिन्यूवल के लिए जिस 'एंथनी डीगामा' के नाम से आवेदन किया गया, उनकी पिछले साल मई में ही मौत हो चुकी है. एंथनी के आधार कार्ड से पता चला है कि वे मुंबई के विले पार्ले के निवासी थे. आरटीआई के तहत सूचना मांगने वाले वकील को इनका मृत्यु प्रमाण-पत्र भी मिला है.'

Ukraine में MBBS की पढ़ाई छोड़कर भारत लौटे छात्र भूख हड़ताल पर बैठे, जानिए क्या है उनकी मांग



'स्मृति ईरानी को बर्खास्त करें पीएम मोदी'

पवन खेड़ा ने दावा किया, 'दस्तावेजों से यह भी पता चला है कि बार लाइसेंस के लिए आवश्यक रेस्तरां लाइसेंस के बिना ही बार लाइसेंस जारी किये गए. हम प्रधानमंत्री से मांग करते हैं कि तत्काल प्रभाव से स्मृति ज़ुबिन ईरानी को मंत्रिमंडल से बर्खास्त किया जाए.'

'पारिवारिक भ्रष्टाचार पर चुप हैं केंद्रीय मंत्री'

पवन खेड़ा ने यह सवाल भी किया, 'स्मृति ईरानी को बताना चाहिए ये धांधली किसके इशारे पर हो रही है? अवैध कार्यों को अंजाम देने के पीछे कौन है? जो स्मृति ईरानी कल तक राहुल गांधी जी और सोनिया गांधी जी को लेकर तरह-तरह के सवाल पूछ रही थीं, वो आज अपने पारिवारिक भ्रष्टाचार पर चुप क्यों है?'

आरोपों पर क्या बोलीं स्मृति ईरानी?

स्मृति ईरानी ने कांग्रेस के आरोपों को खारिज करते हुए कहा, 'मेरी बेटी की गलती यह है कि उसकी मां सोनिया और राहुल गांधी की 5,000 करोड़ रुपये की लूट पर संवाददाता सम्मेलन करती है. उसकी गलती यह है कि उसकी मां ने 2014 और 2019 के लोकसभा चुनाव में राहुल गांधी के खिलाफ चुनाव लड़ा.'

स्मृति ईरानी की बेटी की ओर से इन आरोपों को खारिज किया गया है. केंद्रीय मंत्री की बेटी के वकील कीरत नागरा ने एक बयान में कहा कि उनकी मुवक्किल 'सिली सोल्स" नामक रेस्त्रां की न तो मालकिन है, और न ही इसका संचालन करती हैं तथा किसी प्राधिकार की तरफ से उन्हें कोई ‘कारण बताओ नोटिस’ भी नहीं मिला है.

कांग्रेस का सवाल- किसके इशारे पर हो रहा है गैरकानूनी काम?

कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि रेस्तरां तक मीडिया की पहुंच न होने देने के लिए गोवा में इसके चारों ओर निजी सुरक्षाकर्मी तैनात किये गए हैं. पवन खेड़ा ने कहा, 'हम आपसे जानना चाहते हैं कि यह सब किसके प्रभाव से किया जा रहा है? इस गैर-कानूनी कार्य के पीछे कौन है?'

किस झूठ को याद दिलाना चाहती है कांग्रेस?

खेड़ा ने बाद में एक खबर शेयर करते हुए ट्वीट किया, 'कौन स्मृति ईरानी झूठ बोल रही हैं? वह, जिन्होंने 14 अप्रैल, 2022 को कहा था कि उन्हें बेटी के रेस्त्रां पर गर्व है या फिर वह, जिन्होंने आज कहा कि उनकी बेटी का सिली सोल्स बार एंड कैफे से कोई लेना-देना नहीं है?'

गोवा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अमित पाटकर ने दावा किया कि स्मृति ईरानी की बेटी के बार के लाइसेंस के रिन्यूवल का आवेदन एक ऐसे व्यक्ति के नाम पर किया गया, जिसकी मौत हो चुकी है. पाटकर ने स्मृति ईरानी की बेटी के साक्षात्कार का एक वीडियो जारी करते हुए दावा किया कि इसमें उन्होंने अपने रेस्त्रां ‘सिली सोल्स’ के बारे में बात की थी. (भाषा इनपुट के साथ)

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

smriti irani congress pawan khera modi government Goa Bar